उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VDA कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार; फ्लैट ट्रांसफर के लिए मांगे थे रुपये, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

VARANASI NEWS : वाराणसी विकास प्राधिकरण के संपत्ति विभाग में कार्यरत है आरोपी कर्मचारी.

VDA कर्मचारी पर रिश्वत लेने का आरोप
VDA कर्मचारी पर रिश्वत लेने का आरोप (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

वाराणसी : योगी सरकार में भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. मंगलवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के एक कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोप है कि कर्मचारी पिछले कई दिनों से काम करवाने के एवज में पैसे की डिमांड कर रहा था, जिसकी शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

इस बारे में शिकायतकर्ता शिवकुमार सिंह ने बताया कि वह अपने वकील के माध्यम से वाराणसी विकास प्राधिकरण के संपत्ति विभाग में अपने एक फ्लैट के स्थानांतरण के लिए लगातार परेशान थे. पहले यह फ्लैट उसकी बुआ के नाम हुआ करता था, लेकिन 2019 में फ्लैट का नामांतरण करने की वाराणसी विकास प्राधिकरण में अर्जी दी गई थी, जिसके बाद यहां पर संपत्ति विभाग में तैनात कर्मचारी रवि शंकर उनसे 2 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था. किसी तरह 50 हजार में मामला तय हुआ था, लेकिन उसके बाद भी नहीं फ्लैट ट्रांसफर नहीं हुआ.

इसे लेकर पार्ट में पैसा देने पर रजामंदी बनी थी. इसकी शिकायत उसने कल अधिकारियों से भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद एंटी करप्शन टीम को इसकी सूचना दी गई और पूरी प्लानिंग के साथ मंगलवार को विभाग के कर्मचारियों ने पांच हजार रुपये रिश्वत के तौर पर पहली किस्त देने की प्लानिंग के साथ पीड़ित को वहां भेजा.

इसके बाद उसने जैसे ही बाबू रवि शंकर को रिश्वत के पैसे दिए, वैसे ही टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. इस बारे में वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकरण की सूचना उन्हें नहीं थी. फिलहाल संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

इंस्पेक्टर कैंट राजकुमार का कहना है कि संबंधित मामले में एंटी करप्शन टीम कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है. उसके बाद संबंधित मामले में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : जुर्माना कम करने के लिए रिश्वत ले रहा था रेलवे का DRM, CBI ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला?

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में 50 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details