दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi University: एक दिन की महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में तीसरे दिन अंशिता चौहान ने संभाला कार्यभार - DUSU ONE DAY PRESIDENT - DUSU ONE DAY PRESIDENT

Dusu president: डूसू की ओर से इस साल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल की गई. उस पहल के तहत गुरुवार को नवरात्र के तीसरे दिन एक दिन की डूसू महिला अध्यक्ष के रूप में अंशिता चौहान ने कार्यभार संभाला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 3:22 PM IST

अंशिता चौहान महिला डूसू अध्यक्ष

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) द्वारा छात्र राजनीति में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की 10 दिन 10 महिला अध्यक्ष की पहल के तहत तीसरे दिन गुरुवार को दौलतराम कॉलेज की छात्रा अंशिता चौहान ने एक दिन की डूसू महिला अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला. इस दौरान अंशिता ने बताया कि ''आज डूसू अध्यक्ष के रूप में छात्र हित में डीयू के सभी कॉलेजों के आसपास के पीजी की सूची बनाने की मांग उठाई है, जिससे दूसरे राज्यों से डीयू में दाखिला लेने वाले छात्रों को पीजी के लिए ज्यादा भटकना न पड़े.''

इसके अलावा डूसू अध्यक्ष ने सभी कॉलेजों में छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड के लिए वेडिंग मशीन लगाने और सभी कॉलेजों के टॉयलेट की साफ-सफाई और उनमें 24 घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि डूसू ने छात्राओं को इस तरह से नवरात्रि में एक-एक दिन की डूसू अध्यक्ष बनाने की जो पहल की है उसके लिए डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा का धन्यवाद देती हूं.

बता दें, अंशिता दौलतराम कॉलेज में बॉटनी ओनर्स प्रथम वर्ष की छात्रा हैं. वह हिमाचल प्रदेश के शिमला की रहने वाली हैं. उल्लेखनीय है इससे पहले मंगलवार को सत्यवती कॉलेज की छात्रा साक्षी पटेल और बुधवार को किरोड़ीमल कॉलेज की छात्रा प्रीति सिंह नैन ने एक दिन की डूसू महिला अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था. इस दौरान प्रीति सिंह ने डूसू अध्यक्ष के रूप में छात्र हित में डीयू के सभी कॉलेजों में दिव्यांग छात्रों के लिए इनेबलिंग यूनिट (सक्षमता इकाई) स्थापित करने की मांग उठाई है. साथ ही किरोड़ीमल कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल बनाने की मांग भी की है. किरोड़ीमल नॉर्थ कैंपस का अकेला ऐसा कॉलेज है, जिसमें गर्ल्स हॉस्टल नहीं है.

वहींं, साक्षी ने डीयू के सभी कॉलेजों में तीन सुविधाएं बढ़ाने की मांग उठाई थी. इनमें पहली सुविधा हर कॉलेज में किताबों का बैंक बनाने, दूसरी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को बढ़ाने और तीसरी कक्षाओं के बीच में जो गैप रहता है उस गैप को कम करने की मांग शामिल है. बता दें कि डूसू की ओर से 10 महिला अध्यक्ष चुनी गई छात्राएं अलग-अलग कॉलेज और अलग-अलग राज्यों से संबंध रखती हैं. आज दिल्ली विश्वविद्यालय में ईद की छुट्टी है लेकिन छात्र संघ कार्यालय खुला हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details