वाराणसी: बनारस से कोलकाता जाने के लिए अब यूपी को एक नए एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने जा रही है. इस एक्सप्रेस-वे से बनारस चंदौली रूट से जुड़ेगा. लगभग 1500 करोड़ रुपए से इस 27 किलोमीटर की बेल्ट को तैयार किया जा रहा है, जो कोलकाता जाने की राह को और आसान करेगा.
बता दें कि इसके पहले GT रोड के जरिए बनारस कोलकाता से जुड़ा हुआ है लेकिन, इस सड़क पर ट्रैफिक ज्यादा होने से मालवाहक से लेकर सामान्य लोगों को दिक्कतें होती थीं. लेकिन, अब उनकी ये समस्या समाप्त हो जाएगी, क्योंकि कोलकाता के लिए अब दो रूट होंगे.
इस बारे में NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी एसके आर्या ने बताया कि बनारस से कोलकाता का हमारा जो ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट है, इसमें हमारा बनारस से चंदौली का 27 किलोमीटर का प्रोजेक्ट है जो जनवरी से शुरू हो गया है. बनारस से कोलकाता के लिए NH-2 GT रोड का एक ट्रैफिक जाता है.
इसके अलावा हमारे पास कोई भी अल्टरनेटिव ऑप्शन नहीं है. लेकिन, यदि यह एक्सप्रेस-वे बन जाएगा तो हमारे पास एक दूसरा ऑप्शन हो जाएगा. जिससे जीटी रोड पर होने वाले ट्रैफिक को कम किया जा सकेगा. इसके साथ ही यात्रियों को कोलकाता के लिए एक नया रूट भी मिलेगा. यह लगभग़ 1500 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है.