उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा:ताजमहल की सुरक्षा में फिर सेंध, नो फ्लाइंग जोन में उड़ा ड्रोन, मंगलवार को बैनर लेकर पहुंची थी विदेशी महिला पर्यटक - Breach in security of Taj Mahal

आगरा में ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक उजागर. ताजमहल के आसपास घोषित नो फ्लाइंग जोन में तीन बार ड्रोन उड़ते देखा गया. अभी मंगलवार को ही ताजमहल में विदेशी महिला पर्यटक के बैनर के साथ वीडियो बनाने के फोटो वायरल हुए थे. एक ही दिन में दो बड़ी चूक पर सवाल उठ रहे हैं.

Another breach in security of Taj Mahal
ताजमहल की सुरक्षा में फिर सेंध

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 9:20 PM IST

ताजमहल के नो फ्लाइंग जोन में उड़ा ड्रोन

आगरा: ताजमहल की सुरक्षा में इस बार फिर सेंध लगने की खबर से सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मची हुई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो ताजमहल के साउथ गेट का बताया जा रहा है जहां तीन तीन बार ड्रोन को उड़ते देखा गया. वायरल वीडियो मंगलवार शाम का बताया जा रहा है. ताजमहल की सुरक्षा में पुलिस, सीआईएसएफ, एएसआई लगी रहती है. इसके साथ ही ताजमहल के आसपास के इलाके को यलो जोन घोषित किया गया है. जहां ड्रोन उड़ाने पर बैन लगा है. इससे पहले मंगलवार को ही ताजमहल में विदेशी महिला पर्यटक के बैनर के साथ फोटो और वीडियो शूट करने के फोटोज वायरल हुए थे.

एक ही दिन में सुरक्षा में दो बार सेंध:बता दें कि, मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं. ताजमहल की सुरक्षा को दो लेयर में बांटा गया है. यलो जोन की जिम्मेदारी पुलिस के पास रहती है. वहीं ताजमहल परिसर की सुरक्षा सीआईएसएफ के कंधों पर है. ताजमहल और उसके आसपास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है

मकान की छत या होटल के कमरे से ड्रोन उड़ाने की आशंका:बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, ताजमहल के आसपास ड्रोन साउथ गेट के सामने से आता दिख रहा है. जिससे अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि ये ड्रोन साउथ गेट से आगे के किसी रूफ टॉप या होटल के कमरे से ऑपरेट किया गया है. पहले भी कई बार नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ते देखा गया है.

एसीपी ने जल्द खुलासा करने का किया दावा:एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ ही सीआईएसएफ ने भी साउथ गेट के पास ड्रोन दिखने की जानकारी दी है. यह ड्रोन किधर से आया और कहां से उड़ाया गया. इस बारे में छानबीन की जा रही है. ताजमहल के आसपास ड्रोन उड़ाना बैन है. इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा करेंगे.

यह भी पढ़ें :आगरा लोकसभा सीट; भाजपा ने कैसे रोका कांग्रेस का विजय रथ, अभिनेता भी यहां से बने नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details