राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में गर्मी का पारा 'हाई', सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में अवकाश की घोषणा - School Holidays In Jaipur - SCHOOL HOLIDAYS IN JAIPUR

School Holidays In Jaipur, जयपुर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए बुधवार से सत्रांत तक अवकाश की घोषणा की गई है. हालांकि, इस बीच विद्यालय के दूसरे प्रशासनिक कार्यों का संचालन जारी रहेगा. वहीं, जिला कलेक्टर के अनुमोदन पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए अवकाश की घोषणा की है.

School Holidays In Jaipur
स्कूलों में अवकाश की घोषणा (ETV BHARAT Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 7:16 AM IST

जयपुर.प्रदेश में भीषण गर्मी और लू की वजह से लोग पस्त तो हो रहे हैं. ऐसे में स्कूली छात्रों को इस तेज गर्मी से राहत देने के लिए बीते दिनों माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों का समय परिवर्तन और अवकाश के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा था. इसके बाद सोमवार को जयपुर जिला कलेक्टर के अनुमोदन पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जयपुर जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के लिए 15 मई से सत्रांत तक अवकाश घोषित किया है.

जयपुर जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्थित सभी स्कूलों में 15 मई से अवकाश रहेगा. सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जयपुर जिला कलेक्टर के अनुमोदन पर अवकाश के संबंध में आदेश जारी की है. आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर जयपुर जिले में संचालित राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए 15 मई से सत्रांत तक अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि, ये आदेश सिर्फ स्कूली छात्रों पर लागू होंगे.

इसे भी पढ़ें -देश में सबसे गर्म राजस्थान, फलौदी में 46 डिग्री के पार गया पारा - RAJASTHAN WEATHER UPDATE

विद्यालय के दूसरे प्रशासनिक कार्य संचालन बाधित न हो, इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षक और स्कूल के स्टाफ का समय आगामी आदेशों तक यथावत रखा गया है. इससे पहले प्रदेश के अधिकतर जिलों में जिला कलेक्टर की ओर से विद्यालयों के समय में परिवर्तन और अवकाश के संबंध में 9 मई को ही आदेश जारी कर दिए गए थे. लेकिन जयपुर जिला कलेक्टर ने इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किए. हालांकि अब जिला कलेक्टर के अनुमोदन पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने 15 मई से कक्षा एक से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए अवकाश की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details