जयपुर. चुनाव आयोग आज देश के 'लोकतंत्र के महापर्व' की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. 3 बजे नई दिल्ली विज्ञान भवन में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा, उसके साथ देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. राजस्थान की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस की अभी प्रत्याशियों की एक-एक सूची जारी की गई है, माना जा रहा है चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अगले दो से तीन दिन में शेष उम्मीदवारों की भी घोषणा हो जाएगी. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 2 चरणों चुनाव करवाए गए थे.
बीजेपी ने 15 और कांग्रेस 10 उम्मीदवारों की घोषणा : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही निर्वाचन आयोग आज कर रहा हो, लेकिन देश की दोनों की प्रमुख पार्टियों ने अपनी चुनाव तैयारियां पहली पूरी कर ली है. बीजेपी की ओर से राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों में से 15 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दिए, वहीं कांग्रेस ने भी अपने 10 उम्मीदवार जारी कर भाजपा को चुनौती दे दी है. अब यह माना जा रहा है लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के दो से तीन दिन बाद ही भाजपा और कांग्रेस अपने शेष उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है. अब जारी हुई सूची में कांग्रेस और बीजेपी कि सूची में 8 सीटों पर स्थिति स्पष्ट होने के साथ आमने सामने का मुकाबला बन गया है. अब बाकी शेष सीटों के सियासी गणित पर सब की निगाहें टिकी हुई है.