श्रीनगर:अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी की तबीयत खराब होने पर पौड़ी जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है. अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने बताया कि उनकी पत्नी का ब्लड प्रेशर अचानक से बढ़ गया. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया. वहीं, अस्पताल में भर्ती अंकिता की मां दिवंगत बेटी को अब तक न्याय न मिलने से हताश हैं.
न्याय की आस में सोनी देवी:अंकिता की मां सोनी देवी का आरोप है कि उनके केस को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. यही वजह है इस केस की पैरवी कर रहे उनके अधिवक्ता अवनीश नेगी की बहन का ट्रांसफर सरकार ने जबरन डीजीपी ऑफिस देहरादून से उत्तरकाशी कर दिया. जबकि, इससे पहले भी उनकी आवाज को गंभीरता से उठा रहे पत्रकार आशुतोष नेगी की पत्नी का ट्रांसफर भी देहरादून से पिथौरागढ़ किया जा रहा था, जिस पर हाईकोर्ट ने स्टे लगाया है.
अभी कैसी है अंकिता की मां तबीयत: सोनी देवी का कहना है कि वो अपनी बेटी के हत्यारों को कड़ी सजा मिलने का लंबे समय से इंतजार कर रही हैं. वहीं, पौड़ी जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक विजय अड्डावाला ने बताया कि बुखार और सर्दी जुकाम से ग्रस्त होकर अंकिता की मां अस्पताल पहुंची थीं. अभी उनका इलाज चल रहा है. साथ ही लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. फिलहाल, उनकी हालत में सुधार है.