जोधपुरःअनिता चौधरी के एम्स में रखे शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने बुधवार को करवा दिया. इसके लिए पुलिस ने बुधवार को अनीता के पति मनमोहन चौधरी और राहुल चौधरी को नोटिस पढ़कर सुनाया था. इसके बाद गुरुवार रात को सरदारपुरा थाने से सब इंस्पेक्टर विश्राम मीणा और रीना कुमारी एक बार फिर कुड़ी भगतासन स्थित वीर तेजा मंदिर पहुंचे और मनमोहन चौधरी और राहुल चौधरी को तलाशा, लेकिन वे मौके पर नहीं मिले. इस पर पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद लोगों को नोटिस पढ़ कर सुनाया, जिसमें शव का अंतिम संस्कार करवाने और घटना से जुड़ा साक्ष्य हो तो पुलिस को देने की बात कही गई.
वहीं, सरदारपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि अंतिम संस्कार करवाने और घटनाक्रम से जुड़ा कोई साक्ष्य परिजनों के पास हो तो पुलिस को उपलब्ध करवाएं, इसका नोटिस देने की कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि परिजन मंदिर में नहीं मिले. वहीं, समाज के व्यक्ति संपत पूनिया ने कहा कि दोनों यहां नहीं हैं, उनके घर जाओ तो पुलिस ने कहा कि हम घर जाकर आए हैं. हमने शव का पोस्टमार्टम कल करवा दिया था. शव मोर्चरी में रखा है, परिजनों को उसका अंतिम संस्कार करवाना चाहिए. इसके अलावा इस घटना के संबंध में किसी भी तरह का कोई साक्ष्य है तो हमे उपलब्ध करवाएं जिससे जांच आगे बढ़ सके. इस दौरान संपत पूनिया और पुलिस के बीच काफी देर तक कहासुनी भी होती रही.
इसे भी पढ़ें-अनिता चौधरी हत्याकांड : पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमॉर्टम, आरोपी की निशानदेही पर मोबाइल फोन बरामद
इस दौरान पूनिया ने कहा कि हिंदू रीति-रीवाज से समाज अंतिम संस्कार करवा देगा, एक दिन रुक जाइए हनुमान बेनीवाल आ रहे हैं. उनके डर से आप लोगों ने पोस्टमार्टम तो करवा दिया है, लेकिन सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी ने नोटिस पढ़ना जारी रख. उसके बाद पुलिस वहां से निकल गई. बता दें कि 27 अक्टूबर को गायब हुई अनीता चौधरी का शव 30 अक्टूबर को गंगाना स्थित गुलामुद्दीन के घर के पास से गड्ढे में 6 टुकड़ों में बरामद हुआ था. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि अनिता को शरबत में नशीला पदार्थ पिलाया गया था, जिसके बाद हथौड़ा मार कर हत्या कर दी थी.