राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनिता चौधरी हत्याकांड : आज जोधपुर आएंगे हनुमान बेनीवाल! कहा- सरकार सफेदपोशों को बचा रही है - WOMAN KILLED AND CHOPPED

अनिता चौधरी हत्याकांड मामले में चल रहे धरने में सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी.

हनुमान बेनीवाल आज आएंगे जोधपुर
हनुमान बेनीवाल आज आएंगे जोधपुर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2024, 10:11 AM IST

जोधपुर :अनिता चौधरी हत्याकांड उजागर होने के 20 दिन बाद भी शव के अंतिम संस्कार को लेकर गतिरोध बना हुआ है. परिजन पुलिस की ओर से करवाए गए पोस्टमार्टम को भी नकार चुके हैं. अनिता के पति मनमोहन चौधरी और पुत्र राहुल चौधरी कह चुके हैं कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए, क्योंकि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है. इसको लेकर लगातार धरना चल रहा है. इसी क्रम में सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी इस धरने में शामिल हो सकते हैं. सुबह से ही सोशल मीडिया पर जोधपुर धरने पर चलने के आह्वान के संदेश चल रहे हैं. माना जा रहा है कि कुड़ी भगतासनी स्थित तेजा मंदिर परिसर में भारी भीड़ जमा हो सकती है. वहीं, गुलामुद्दीन को मुंबई लेकर गई पुलिस टीम भी आज उसे वापस लेकर जोधपुर आएगी.

सांसद का आरोप सरकार सफेदपोशों को बचा रही है :नागौर सांसद ने सोशल मीडिया पर जोधपुर आने की सूचना जारी करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार इस जघन्य हत्याकांड में सफेदपोश लोगों को बचाने में लगी है. मगर सरकार ने परिजनों की मंशा के अनुरूप न्यायोचित कार्रवाई नहीं की तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोग जोधपुर पहुंचे.

पढ़ें.अनिता चौधरी हत्याकांड: परिजनों ने बताया जान का खतरा, बोले -पुलिस से विश्वास उठा, सीबीआई करें जांच

आज पेश होगा पॉलीग्राफी टेस्ट पर जवाब :मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के पॉलीग्राफी टेस्ट को लेकर उसके अधिवक्ता की ओर से कोर्ट में जवाब पेश किया जाएगा. इसके बाद टेस्ट करवाने को लेकर कोई फैसला हो सकता है. शनिवार को पुलिस ने गुलामुद्दीन को कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़वाया था. साथ ही पॉलीग्राफी टेस्ट का नोटिस दिया था. गुलामुद्दीन के अधिवक्ता एमए राव ने बताया कि सोमवार को नोटिस का जवाब देंगे. बता दें कि पॉलीग्राफी टेस्ट बिना सहमति के नहीं होता है.

पढ़ें.अनिता चौधरी हत्याकांड में नया मोड़, आरोपी गुलामुद्दीन बोला- होश में नहीं आई तो हथौड़ा मार सिर फोड़ा, फिर टुकड़े किए

ABOUT THE AUTHOR

...view details