देहरादून: उत्तराखंड सरकार की ओर से पशुपालकों को वेटरनरी डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर मोबाइल वैटनरी यूनिट का संचालन किया जा रहा है. जिससे किसी भी पशु के बीमार होने पर पशुपालक मोबाइल वैटनरी यूनिट के टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल डॉक्टर को बुला सकता है. मोबाइल वैटनरी यूनिट की सुविधा को जानने को लेकर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सोमवार को मोबाइल वैटनरी यूनिट (1962) के कॉल सेन्टर का औचक निरीक्षण किया. साथ ही कई जिलों के पशुपालकों से बातचीत कर उनसे उनकी समस्याएं भी जानी.
तमाम पशुपालकों ने पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से बातचीत करते हुए बताया मोबाइल वैटनरी सेवा (1962) की ओर से दी जा रही सेवा से वह संतुष्ट हैं. कई बार रोड ब्लॉक होने के चलते उनके पशुओं का इलाज नहीं हो पता है. पशुपालक वासुदेव निवासी ब्लॉक अगस्तमुनी के घर पर रोड ब्लॉक होने के चलते 1962 चिकित्सा टीम नहीं पहुंच पाई. जिस पर मंत्री ने विभागीय पशु चिकित्साधिकारी को ईलाज के लिए निर्देश दिये. यही नहीं, चमोली जिले के रहने वाले पशुपालक लक्की नेगी ने बताया रात के समय घर पर पशुओं के इलाज के लिए आपातकालीन सेवा उपलब्ध नहीं है.