उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने 100 से ज्यादा सदस्यों के साथ ज्वाइन की बीजेपी, अनिल बलूनी ने दिलाई सदस्यता - Anil Baluni - ANIL BALUNI

Brahmin community people joined BJP in Ramnagar कांग्रेस एक ओर नेताओं के पार्टी छोड़ने से मची भगदड़ से परेशान है तो दूसरी तरफ चुनाव प्रचार के खर्च में भी उन्हें दिक्कत हो रही है. अब रामनगर में ब्राह्मण समाज ने भी कांग्रेस को ठेंगा दिखा दिया है. अनिल बलूनी ने ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष समेत 100 से ज्यादा सदस्यों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

Brahmin community
अनिल बलूनी चुनाव प्रचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 10, 2024, 12:29 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 3:02 PM IST

अनिल बलूनी ने 100 से अधिक लोगों को दिलाई बीजेपी की सदस्यता.

रामनगर: उत्तराखंड में कांग्रेस को चुनाव से पहले फिर तगड़ा झटका लगा है. ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने 100 से ज्यादा सदस्यों के साथ अनिल बलूनी के समक्ष की भाजपा ज्वाइन की. अनिल बलूनी पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं.

आपको बता दें कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों के प्रत्याशियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार में तेजी लाई जा रही है. नुक्कड़ सभाओं के साथ ही सभी प्रत्याशी व सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाएं कर रहे हैं. पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी मंगलवार शाम रामनगर पहुंचे. यहां उन्होंने गर्जिया देवी मंदिर के दर्शन किए. इसके साथ ही कई लोगों से मुलाकात की.

आज अनिल बलूनी के समक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान सभा के प्रदेश अध्यक्ष हेम भट्ट ने अपने 100 से ज्यादा सदस्यों के साथ भाजपा ज्वाइन कर ली है. उन्होंने कहा कि मोदी की कार्य प्रणाली और कार्य करने के तरीके से प्रभावित होकर उन्होंने और उनके सभी सदस्यों ने भाजपा ज्वाइन करने का निर्णय लिया.
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण सभा का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हिंदुस्तान में सनातन धर्म की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. ये काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में ही हो सकता है. उन्होंने कहा इसीलिए हम सब ने भाजपा को ज्वाइन की है.

अनिल बलूनी ने कहा कि आज सैकड़ों लोग भारतीय जनता पार्टी में मोदी की विकास की यात्रा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक 6000 से अधिक इस गढ़वाल लोकसभा सीट से लोग विभिन्न दलों से, सामाजिक संगठनों के और कांग्रेस के भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम सब लोग मिलकर इस पूरे गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र और साथ में उत्तराखंड के विकास के लिए काम करने वाले हैं. जितने भी राजनीतिक कार्यकर्ता पार्टी में मोदी की नीतियों और उनके नेतृत्व से प्रभावित हैं वो भाजपा में शामिल हो रहे हैं. निश्चित तौर पर एक बड़ी जीत की ओर हम सब लोग बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:

  1. हरिद्वार में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, हरीश रावत के कई करीबियों ने छोड़ी पार्टी, थामा बीजेपी का दामन
  2. हरीश रावत के करीबी गोपाल रावत बीजेपी में शामिल, सीएम धामी ने दिलाई सदस्यता
  3. कांग्रेस ने बनाया मंत्री, विधायक, स्टार प्रचार में भी किया शामिल, फिर भी बीजेपी के हो गये अग्रवाल
  4. उत्तराखंड में कांग्रेस से नेताओं का मोह भंग, 10 दिन में 7 ने छोड़ी पार्टी, 4 ने ज्वाइन की बीजेपी, देखिये लिस्ट
  5. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं पर करण माहरा का तंज, बोले- गंदगी थे, पार्टी साफ हो गई
Last Updated : Apr 10, 2024, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details