हल्द्वानी: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग से जुड़ी जनहित याचिका गुरुवार को निस्तारित कर दी थी. इसके बाद साफ हो गया था कि इस साल उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे. छात्र संघ चुनाव नहीं होने के समाचार के बाद छात्रों में गुस्सा है. शुक्रवार को छात्रों ने कुमाऊं के सबसे बड़े MBPG कॉलेज हल्द्वानी में हंगामा किया. छात्र नेताओं के हंगामे को देखते हुए पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. इस दौरान पुलिस और छात्र नेताओं की नोकझोंक भी हुई.
MBPG कॉलेज हल्द्वानी में शुक्रवार 25 अक्टूबर सुबह से ही अराजकता का माहौल बना हुआ है. छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र हंगामा कर रहे हैं. इसी वजह से MBPG कॉलेज हल्द्वानी में छात्र नेताओं ने काफी हंगामा किया. कॉलेज प्रबंधन को हालात बिगड़ते दिखे तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया.
पुलिस ने भी हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नेता किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे. इसी वजह से पुलिस और छात्र नेताओं के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. छात्र नेताओं का कहना है कि सरकार छात्र चुनाव को खत्म कर पढ़े-लिखे लोगों को राजनीति से बाहर करना चाहती है.