बलरामपुर रामानुजगंज :बलरामपुर जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उन्हें अतिरिक्त कार्यों से मुक्त करने की मांग की है. इन कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों में रोजाना ड्यूटी करना होता है. साथ ही चुनाव में बीएलओ ड्यूटी करने के साथ ही पोषण ट्रेकर एप, महतारी वंदन योजना सहित कई कार्यों की जिम्मेदारी भी होती है.इन सब के बाद अब आंगनबाड़ी वर्कर्स से ओबीसी सर्वे का काम लिया जा रहा है.जिसके कारण अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्रों का काम ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं.
आंगनबाड़ी वर्कर्स के सामने दोहरी मुसीबत : इस मामले में भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह देव का कहना है कि हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनें अभी पोषण ट्रेकर एप पर काम कर रहीं हैं. इसके अलावा एक और एप्लीकेशन पर काम कर रही हैं. कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित करके पोषण माह चल रहा है. इसी बीच अभी निर्वाचन का काम भी चल रहा है. डोर-टू-डोर काम चल रहा है. इसमें नए मतदाताओं को जोड़ना और जिनकी मृत्यु हो गई है उनके नाम काटना है. इस बीच हमें ओबीसी सर्वे का काम भी दिया जा रहा है.
''हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों के लिए ये अतिरिक्त कार्य हो जा रहा है. इससे हमारे जो कुपोषित बच्चे हैं, आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे हैं वो वंचित हो जा रहे हैं. यही सब समस्या को लेकर हम कलेक्टर साहब के पास ज्ञापन देने आए हैं. हम बारह घंटे काम कर रहे हैं. इसे कम किया जाए. हमें जो अतिरिक्त काम दिया जा रहा है इससे मुक्त किया जाए. हमारे विभाग का काम भी बाधित हो रहा है.'' शोभा सिंह देव, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ