बागेश्वर: कपकोट की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में महिला बाल विकास परियोजना कपकोट के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगा रही है. वीडियो में महिला भाजपा विधायक के नाम पर वसूली के आरोप भी लगा रही है. वीडियो सामने आने के बाद जिला अधिकारी आशीष भटगांई ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, वीडियो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला दानू का कहना है कि डीएम के संज्ञान में मामला आ गया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी.
दरअसल, सोराग गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व कपकोट ब्लॉक की अध्यक्ष कमला दानू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में महिला अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कह रही है कि बाल विकास परियोजना अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को धमकाते हैं. किसी काम की सूचना दो दिन पहले भी नहीं देते हैं. अधिकारी रात में भी काम करने को मजबूर करते हैं जबकि क्षेत्र में नेटवर्क तथा बिजली की समस्या रहती है.
अधिकारी गलत शब्दों का करते हैं इस्तेमाल: वीडियो में महिला कह रही है कि, कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 1990 से 1998 के दौरान की हैं. उन्हें ऑनलाइन काम करना कम आता है. लेकिन इसके लिए उनका मानदेय काट दिया जाता है. सेंटर से हटा देने की धमकी दी जाती है. बेशर्म, ढीठ आदि शब्दों से आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबोधित किया जाता है. इसके अलावा महिला अधिकारियों पर ड्रेस का पैसा खाने का आरोप लगा रही है.
अधिकारियों ने लिए दो-दो हजार रुपए: महिला ने आरोप लगाया कि मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उच्चीकरण किया गया. इसके लिए अधिकारियों द्वारा दो-दो हजार रुपए मांगे गए और कहा गया कि एक हजार रुपये विधायक को देना है. विधायक को भी बदनाम करने की कोशिश की गई. महिला का कहना है कि जून और जुलाई माह से उन्हें मानदेय भी नहीं मिला है. वह सीखने के लिए कार्यालय आते हैं लेकिन उन्हें भगा दिया जाता है. सुपरवाइजर से पूछने पर वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं रहते हैं.