मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के कारण एमसीबी जिले में आंगनबाड़ी केंद्र की छत का एक हिस्सा टूट गया. यह आंगनबाड़ी केंद्र भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रामगढ़ के बहेराटोला में पड़ता है. जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार सुबह के वक्त हुई, जब आंगनबाड़ी केंद्र खुला भी नहीं था. यही कारण है कि इस घटना से जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. अगर ये घटना किसी और वक्त होती तो शायद बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
सुबह के वक्त हुई घटना: इस बारे में ग्राम पंचायत रामगढ़ के बहेराटोला निवासी अजीत वर्मा ने कहा, "लगातार तीन-चार दिनों से हो रहे बारिश की वजह से यह भवन धराशाई हुआ है. साथ ही इस भवन का निर्माण, जिस ठेकेदार ने किया था. उसने इसे गुणवत्ताविहीन बनाया था, जिसकी वजह से ये भवन बारिश में धाराशाई हो गया." वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता अहिरवार ने कहा, "सुबह के वक्त करीब 8 बजे जब हम यहां पहुंचे तो हमने देखा की आंगनवाड़ी का आधे से अधिक हिस्सा धराशाई हो चुका है. इसके बाद हमने ग्रामीणों, सरपंच, उपसरपंच, सचिव, महिला बाल विकास कार्यालय जनकपुर के महिला बाल विकास अधिकारी, पर्यवेक्षक और सुपरवाइजर को बुलाकर इसकी जानकारी दी."