कासगंजः जिले में अराजक तत्वों ने मुहर्रम के समय माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. कुछ अराजक तत्वों ने बुधवार को एक मंदिर में अंडे फेंक दिए. पूजा करने पहुंचे पुजारी को मंदिर परिसर में अंडे दिखाई दिए तो उन्होंने स्थानीय लोगों को जानकारी दी. इस घटना से हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है. आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर हिंदू समाज के संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया है. प्रशासन ने घटना में संलिप्त अराजक तत्वों को पकड़ने और उन पर सख्त कार्रवाई करने की बात की है.
जानकारी के अनुसार, अमापुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित अमापुर कस्बे के मोहल्ला इंदिरा नगर में स्थित श्री राधा कृष्ण के मंदिर में पुजारी राम खिलाड़ी उपाध्याय सुबह पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. उन्होंने मंदिर के दरवाजे पर और शिवलिंग के निकट फूटे हुए अंडे पड़े देखें तो वह हैरान रह गए. इसकी जानकारी तत्काल पुजारी ने स्थानीय लोगों और मंदिर कमेटी को दी. देखते ही देखते खबर जिले में आग की तरह फैल गई. जिसके चलते हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया और तमाम हिंदू संगठन मौके पर पहुंचकर अराजक तत्वों को पकड़ने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे.