दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अगस्त से चालू हो सकता है आनंद विहार फ्लाईओवर, गाज‍ियाबाद-नोएडा और सेंट्रल द‍िल्‍ली के बीच जाम से मिलेगी राहत - Anand Vihar Flyover start from Aug - ANAND VIHAR FLYOVER START FROM AUG

Anand Vihar Flyover likely to be operational from August : दिल्ली के आनंद विहार फ्लाईओवर का अगस्त से खुलने की पूरी संभावना है. इसके खुल जाने से नॉर्थ ईस्ट और सेंट्रल और नई दिल्ली के बीच वाहनों की आवाजाही और तेज हो सकेगी. हर रोज औसतन 1.48 लाख वाहन इससे गुजरेंगे.इस फ्लाईओवर के शुरू होने से भीड़ भाड़ की वजह से यात्रा में लगने वाले समय और फ्यूल की भी काफी बर्बादी रोकी जा सकेगी.

आनंद विहार फ्लाईओवर पर जल्द अगस्त से चालू होने की संभावना
आनंद विहार फ्लाईओवर पर जल्द अगस्त से चालू होने की संभावना (ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 8, 2024, 1:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के रोड नंबर 56 पर बनाए जा रहे 1.2 किलोमीटर लंबे 6 लाइन वाले आनंद विहार फ्लाईओवर को संभावित रूप से अगस्त में खोल दिया जाएगा.इससे आने वाले दिनों में ईस्‍ट,नॉर्थ ईस्ट और सेंट्रल और नई दिल्ली के बीच वाहनों की आवाजाही और तेज हो सकेगी. करीब 372 करोड रुपए की लागत से बनाए जा रहे इस फ्लाईओवर का सिविल वर्क करीब 95 फ़ीसदी पूरा हो गया है जिसके बाद अब बाकी 5 फीसदी कार्यों को अगले माह अगस्त के आख‍िर तक पूरा करने की संभावना जताई गई है.

द‍िल्‍ली सरकार के लोक नि‍र्माण व‍िभाग ओर से बनाए जा रहे आनंद विहार फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद यात्रियों को गाजियाबाद, नोएडा और पूर्वी दिल्ली से मध्‍य एवं नई दिल्ली के बीच यात्रा करना ज्यादा सुगम हो जाएगा. इस फ्लाईओवर के चालू होने के बाद ट्रैफिक जाम के झंझट से भी निजात मिल सकेगी. इस फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद रूट पर पड़ने वाली तीन खास रेडलाइट जंक्शन सिग्नल फ्री हो जाएंगे. इन तीन रेड लाइट जंक्शन में रामप्रस्‍थ, सूर्य नगर और श्रेष्ठ विहार प्रमुख रूप से शामिल हैं. इतना ही नहीं सीमापुरी और आनंद विहार के बीच का रूट भी स‍िग्‍नल फ्री हो जाएगा और बिना रेड लाइट के वाहन फर्राटा भर सकेंगे.

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की माने तो आनंद विहार इंटरस्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) और अप्सरा बॉर्डर के बीच बहुप्रत‍िक्ष‍ित फ्लाईओवर के इस साल अगस्त माह के आखिर तक तैयार होने की प्रबल संभावना है. इस फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर विभाग को कई बड़ी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा है जिसके चलते प्रोजेक्ट की पहली दो डेडलाइन खत्म हो चुकी हैं. आनंद विहार फ्लाईओवर निर्माण की पहली डेडलाइन दिसंबर 2023 तय की गई थी. इसके बाद एक और डेडलाइन अप्रैल 2024 निर्धारित की गई थी. अब इसके निर्माण कार्यों के पूरे होने की एक और नई तीसरी नई डेडलाइन अगस्त 2024 तय की गई है.

आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि तीसरी डेडलाइन में इस फ्लाईओवर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा क्‍योंक‍ि अब स‍िर्फ 5 फीसदी सिव‍िल वर्क को ही पूरा क‍िया जाना बाकी है. इस फ्लाईओवर के निर्माण पूरा होने के बाद और वाहनों की आवाजाही शुरू होने से हर रोज औसतन 1.48 लाख वाहन इससे गुजरेंगे. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से भीड़ भाड़ की वजह से यात्रा में लगने वाले समय और फ्यूल की भी काफी बर्बादी रोकी जा सकेगी.

सूत्रों का कहना है कि इससे सालाना करीब 145 करोड रुपए की बचत होने का अनुमान भी लगाया गया है. इस फ्लाईओवर के खुलने के बाद और निर्माणाधीन आनंद व‍िहार रैपिड रेल स्टेशन के निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद आनंद विहार एक बड़ा 'ट्रांसिट हब' बन जाएगा. आनंद विहार आईएसबीटी, आनंद विहार मेगा रेल टर्मिनल और यूपी का कौशांबी आईएसबीटी आपस में कनेक्ट हो सकेंगे जिसके चलते पूर्वी दिल्ली को गाजियाबाद और नोएडा से सीधे तौर पर जोड़ा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें :सुल्तानपुरी फ्लाईओवर प्रोजेक्ट को मेयर शैली ओबेरॉय ने जल्द पूरा करने का दिया आदेश

आनंद विहार फ्लाईओवर के खुलने के बाद इसका बड़ा फायदा दिलशाद गार्डन, शाहदरा, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर और आसपास के अन्य इलाकों को भी मिल सकेगा. उनको ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से मुक्ति मिल सकेगी . बताया जाता है कि फ्लाई ओवर को पैदल आवाजाही वालों की सुरक्षा के ल‍िहाज से भी सुरक्षित बनाया जा रहा है. इसके ल‍िए रोड साइनर्स से लेकर स्ट्रीट लाइट, मुराल (भित्ति चित्र) के साथ फुटपाथ और आसपास के ब्यूटीफिकेशन पर भी व‍िशेष बल द‍िया जाएगा. ज‍िससे ये लोगों यह खूबसूरत और आकर्षित नजर आ सकेगा.

ये भी पढ़ें :दिल्ली सरिता विहार फ्लाईओवर 2 महीने तक रहेगा बंद, वैकल्पिक मार्ग देखें -

ABOUT THE AUTHOR

...view details