नई दिल्ली: दिल्ली के आनंद विहार और सराय काले खां इंटरस्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) को ट्रैवल पोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां आरआरटीएस, मेट्रो, आईएसबीटी और रेलवे स्टेशन जैसी सुविधाएं होंगी. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने कार्यों में तेजी लाने का भी आदेश दिया.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आनंद विहार और सराय काले खां आईएसबीटी के पुनर्विकास योजना की प्रगति का आंकलन करने के लिए बैठक की. इस बैठक में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी), नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी), दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डीटीआईडीसी) और दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल रहे. बैठक में अधिकारियों ने परिवहन मंत्री को बताया कि परियोजना के स्थल मूल्यांकन, टोपोग्राफिक सर्वेक्षण, यातायात मूल्यांकन व बाजार विश्लेषण को अंतिम रूप दे दिया गया है. अर्न्स्ट एंड यंग (ईएंडवाई) को पहले ही इस परियोजना के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया है. अर्न्स्ट एंड यंग द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) प्रस्तुत की जाएगी.
आनंद विहार आईएसबीटी में होंगी ये सुविधाए:आनंद विहार आईएसबीटी में यात्रियों को रेलवे, मेट्रो, आरआरटीएस, स्थानीय और इंटर स्टेट बसों सहित अन्य परिवहन विकल्प मिल सकेंगे. साथ में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बैंक्वेट, होटल, टैरेस रेस्तरां, कैफे, कार्यालय, छात्रावास और पेशेवरों के लिए आवास की सुविधा भी मिलेगी.