दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आनंदपीठाधीश्वर बोले- बैशाखी की नहीं है एनडीए की सरकार, जनता ने इसे दिया पूर्ण बहुमत - not crutches but the NDA government

नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथग्रहण समारोह में पहुंचे आनंदपीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी ने एनडीए सरकार को एक मजबूत सरकार बताया. मोदी सरकार को लेकर कहा कि मोदी ने अकेले बीजेपी को जितनी सीटें दिलायी है उतना पूरा विपक्ष मिलकर भी नहीं ला पाया.

बैशाखी नहीं एनडीए की सरकार है, जनता ने इसे दिया है पूर्ण बहुमत -आनंदपीठाधीश्वर
बैशाखी नहीं एनडीए की सरकार है, जनता ने इसे दिया है पूर्ण बहुमत -आनंदपीठाधीश्वर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 10, 2024, 8:17 PM IST

बैशाखी नहीं एनडीए की सरकार है, जनता ने इसे दिया है पूर्ण बहुमत -आनंदपीठाधीश्वर (ETV BHARAT)

नई दिल्लीःनरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. शपथ समारोह में धर्म गुरुओं से साथ कई राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल हुए मेहमानों में से एक आनंदपीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी ने विपक्ष द्वारा मोदी सरकार को बैशाखी की सरकार बताने को पूरी तरह से गलत बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष भले ही इस सरकार को बैशाखी वाली सरकार कह रही है, लेकिन मोदी के नाम पर एनडीए ने मिलकर चुनाव लड़ा था और जनता ने उन्हें पूर्ण बहुमत भी दिया है.

आनंदपीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी ने विपक्ष की सीटें बढ़ने पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष ने भोली जनता को बरगलायाा है. जिसकी वजह से उनकी सीटों में बढ़ोत्तरी हुई है. अयोध्या के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ या भगवान श्री राम से नाराज नहीं हैं. अगले चुनाव में ये बात समझ आजाएगी की कौन उनके हित की बात करता है कौन अहित की बात करता है.

नरेंद्र मोदी में सत्ता और समर्पण की शक्ति है यही वजह है कि जितनी सीटें अकेले भाजपा को मिलीं उतनी पूरा इंडिया गठबंधन नहीं ला सका. नरेंद्र मोदी ने 24 घंटे अपने आपको खपाकर जनता के लिए काम किया. जनता जानती है कि कौन हमारे हित में काम कर रहा है कौन नहीं. यही कारण है की एनडीए की जीत हुई.

ये भी पढ़ें :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, सभी की निगाहें विभागों के बंटवारे पर-

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ विपक्ष में सभी ने मिलकर चुनाव लड़ा फिर भी उनको पूर्ण बहुमत नहीं मिला. यही जनता का संदेश है. जनता सनातन धर्म के साथ है. जनता उनके साथ है जो उनके हित में कार्य करती है. जनता आगे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेगी. 2047 तक राष्ट्र विकसित राष्ट्र बनकर उभरेगा. मोदी सरकार जनता और देश हित में काम करती आई है और आगे भी करती रहेगी.

ये भी पढ़ें :मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी...लगातार तीसरी बार पीएम पद की ली शपथ -

ABOUT THE AUTHOR

...view details