बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर से JDU की उम्मीदवार हो सकती हैं लवली आनंद, पति आनंद मोहन के साथ CM नीतीश से मिलीं - sheohar loksabha seat

Sheohar Lok Sabha Seat: जेल से रिहाई के बाद से ही आनंद मोहन का झुकाव नीतीश कुमार की तरफ देखा जा रहा था. वहीं कुछ दिनों पहले उनके बेटे चेतन आनंद ने बागी होकर राजद को टाटा-बाय-बाय कर दिया और एनडीए खेमें में बैठ गए. अब चर्चा है कि लवली आनंद को शिवहर लोकसभा सीट से जेडीयू का टिकट मिल सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 11:56 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 12:16 PM IST

शिवहर: बिहार से लोकसभा चुनावको लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद शिवहर लोकसभा सीट से जेडीयू की उम्मीदवार हो सकती हैं. बुधवार की देर शाम सीएम आवास पर लवली आनंद और आनंद मोहन की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हुई है.

शिवहर से मिल सकता है टिकट!: सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने आनंद मोहन को आश्वासन दिया कि शिवहर से लवली आनंद को टिकट मिलेगा. बीजेपी ने शिवहर सीट जेडीयू को दी है. हालांकि, बीजेपी की रमा देवी वर्षों से इस सीट से चुनाव जीतते आ रही हैं. इस सीट से कौन चुनाव लड़ेगा इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है. क्योंकि अभी तक जदयू और बीजेपी में सीटों के बंटवारा का ऐलान नहीं हुआ है. इस सीट पर बीजेपी चुनाव लड़ती है. मगर इस बार देखना होगा कि यह सीट बीजेपी या जदयू किसके पास होगी.

चिराग और बीजेपी के बीच सीट शेयरिंग:दरअसल, बुधवार को बीजेपी और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के बीच कई दिनों से सीटों को लेकर चल रहा गतिरोध खत्म हो गया. चिराग पासवान ने खुद एक्स पर समझौता होने की जानकारी दी. चिराग ने लिखा कि सीट-बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दिया गया है और आंकड़ा जल्द ही घोषित किया जाएगा. एनडीए के सदस्य के रूप में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. उचित समय पर इसकी घोषणा की जाएगी.

लालू परिवार के साथ बढ़ी दूरियां बढ़ने की वजह: 'ठाकुर का कुआं' विवाद के बाद से आनंद मोहन और उनके परिवार की लालू फैमिली से दूरी बढ़ गई थी. लालू यादव और तेजस्वी यादव विधायक बेटे चेतन आनंद की कार्यशैली से खुश नहीं थे. वहीं चेतन आनंद ने भी बागी रुख इख्तयार कर फ्लोर टेस्ट के दौरान पाला बदल लिया.

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार से मिले आनंद मोहन, पत्नी लवली आनंद के साथ पहुंचे CM आवास, क्या JDU में होंगे शामिल?

Last Updated : Mar 14, 2024, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details