राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से चकनाचूर हुआ ऑटोरिक्शा, युवक की मौत

धौलपुर शहर में पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी. घटना में आटो चालक की मौत हो गई.

Road Accident in Dholpur
अज्ञात वाहन ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी (Photo ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2024, 3:13 PM IST

धौलपुर: सदर थाना इलाके में शुक्रवार को एनएच 11 बी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटोरिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटोरिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया.

सदर थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया 26 वर्षीय बाबू सिंह पुत्र खिलौनी निवासी नकटपुरा रोजाना की तरह घर से ऑटोरिक्शा को लेकर धौलपुर शहर में सवारियां भरने जा रहा था. एनएच 11 बी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी.

पढ़ें: बजरी भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पति की मौके पर मौत

इस दुर्घटना में ऑटोरिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया है. डेड बॉडी की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत करा दिया है.

सदर थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की मौत हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फरार अज्ञात वाहन चालक की पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details