राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बस्सी में बेकाबू ट्रोले ने पुलिस की PCR वैन को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत - UNCONTROLLED TROLLEY HIT PCR VAN

बस्सी में दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू ट्रोले ने पुलिस की PCR वैन को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत.

UNCONTROLLED TROLLEY HIT PCR VAN
बस्सी में दर्दनाक सड़क हादसा (ETV BHARAT Bassi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

बस्सी (जयपुर ग्रामीण) :बस्सी के राजधोक टोल प्लाजा के पास मंगलवार देर रात को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पुलिस की पीसीआर वैन चालक की मौत हो गई. दरअसल, बीती रात बेकाबू ट्रोले ने पुलिस की पीसीआर वैन को टक्कर मार दी. वहीं, पीसीआर वैन को टक्कर मारने के बाद ट्रोले ने अन्य दो वाहनों को भी अपने चपेट में लिया. इस हादसे में पीसीआर वैन चालक अत्तर सिंह की मौत हो गई, जबकि ट्रोला चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

बस्सी थाना प्रभारी राजीव यंदुवशी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी ट्रोला चालक और पीसीआर वैन ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने पीसीआर वैन चालक को मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी राजीव यंदुवशी ने बताया कि हादसे के दौरान पुलिस की पीसीआर वैन गश्ती पर थी. राजधोक टोल प्लाजा के पास हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और चालक खाना खाकर गाड़ी में बैठने जा रहे थे. इस दौरान हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल तो गाड़ी में बैठ गए, लेकिन जैसे ही वैन चालक गाड़ी में बैठने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रोले ने उसे टक्कर मार दी.

बेकाबू ट्रोले ने पुलिस की PCR वैन को मारी टक्कर (ETV BHARAT Bassi)

इसे भी पढ़ें -खंडार थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में दो की मौके पर मौत, चार घायल - 2 DIED AND 4 INJURED IN ACCIDENT

इस हादसे की जद में आने से पीसीआर वैन चालक अत्तर सिंह की मौत हो गई. वहीं, ट्रोला चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. फिलहाल ट्रोला चालक को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पीसीआर वैन चालक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details