प्रयागराज:आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुंभ 2025 मेले की शुरुआत पौष पूर्णिमा 13 जनवरी से होगी. इसको यूपी की योगी सरकार प्लास्टिक मुक्त ग्रीन महाकुंभ बनाने में जुटी हुई है. इसके लिए सरकार की तरफ से कई तरह के प्रयास किये जा रहे हैं.
इसी कड़ी में सीएम योगी में ग्रीन महाकुंभ अभियान को सफल बनाने के लिए दूसरे प्रदेशों के समाजसेवी भी सामने आने लगे हैं. राजस्थान से आयी हुई समाजसेवी करिश्मा हाड़ा ने नगर निगम के स्वच्छता की ब्रांड अम्बेसडर और यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्यानंद गिरी के साथ मिलकर लोगों को प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के आयोजन की शपथ दिलवायी है. इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ के दौरान मिट्टी के बनाये हुए दीये, कुल्हड़, प्याली के साथ ही कपड़े से बने थैले और दोना पत्तल वितरित पूरे मेला क्षेत्र में निशुल्क बांटकर प्लास्टिक मुक्त महाकुंम्भ के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करेंगी.
जनवरी 2025 में शुरू होने वाले महाकुंभ मेले को यूपी की योगी सरकार ने दिव्य भव्य के साथ ही स्वच्छ सुरक्षित कुंभ करने का नारा दिया है .जिसके साथ सीएम योगी ने प्लास्टिक फ्री महाकुंभ आयोजित करने की बात कही है. जिसके बाद पूरे मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. महाकुंभ के दौरान 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. ऐसे में इस महा आयोजन को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान को सफल बनाने के लिए समाज सेवी भी सामने आने लगे हैं. प्लास्टिक महाकुंभ के लिए बांटे जाएंगे मुफ्त मिट्टी के बर्तन कपड़े के थैले और दोना पत्तल.
महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए राजस्थान की समाज सेवी करिश्मा हाड़ा करणी कृपा फाउंडेशन चलाती है और वो अपनी इसी संस्था की तरफ से महाकुंभ मेले में मिट्टी के दीये और कुल्हड़ प्याली के साथ हीकपड़े के थैले वितरित करेंगी.
राजस्थान से आयी हुई करिश्मा हाड़ा ने कहा कि वो महाकुंभ में आएंगी और प्लास्टिक मुक्त कुंम्भ का संदेश देने के साथ ही लोगों को जागरूक करेंगी. इसके लिए उन्होंने अभी से स्लोगन भी तैयार कर लिया है. जिसका प्रचार प्रसार वो महाकुंभ मेले में भी करेंगे.