उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए दिलाई गई शपथ - KUMBH 2025

मेले में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. 13 जनवरी से होगी स्नान की शुरुआत.

महाकुंभ को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए दिलाई गई शपथ
महाकुंभ को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए दिलाई गई शपथ (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 11:00 AM IST

प्रयागराज:आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुंभ 2025 मेले की शुरुआत पौष पूर्णिमा 13 जनवरी से होगी. इसको यूपी की योगी सरकार प्लास्टिक मुक्त ग्रीन महाकुंभ बनाने में जुटी हुई है. इसके लिए सरकार की तरफ से कई तरह के प्रयास किये जा रहे हैं.

इसी कड़ी में सीएम योगी में ग्रीन महाकुंभ अभियान को सफल बनाने के लिए दूसरे प्रदेशों के समाजसेवी भी सामने आने लगे हैं. राजस्थान से आयी हुई समाजसेवी करिश्मा हाड़ा ने नगर निगम के स्वच्छता की ब्रांड अम्बेसडर और यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्यानंद गिरी के साथ मिलकर लोगों को प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के आयोजन की शपथ दिलवायी है. इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ के दौरान मिट्टी के बनाये हुए दीये, कुल्हड़, प्याली के साथ ही कपड़े से बने थैले और दोना पत्तल वितरित पूरे मेला क्षेत्र में निशुल्क बांटकर प्लास्टिक मुक्त महाकुंम्भ के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करेंगी.

महाकुंभ को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए दिलाई गई शपथ (Video Credit; ETV Bharat)



जनवरी 2025 में शुरू होने वाले महाकुंभ मेले को यूपी की योगी सरकार ने दिव्य भव्य के साथ ही स्वच्छ सुरक्षित कुंभ करने का नारा दिया है .जिसके साथ सीएम योगी ने प्लास्टिक फ्री महाकुंभ आयोजित करने की बात कही है. जिसके बाद पूरे मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. महाकुंभ के दौरान 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. ऐसे में इस महा आयोजन को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान को सफल बनाने के लिए समाज सेवी भी सामने आने लगे हैं. प्लास्टिक महाकुंभ के लिए बांटे जाएंगे मुफ्त मिट्टी के बर्तन कपड़े के थैले और दोना पत्तल.

महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए राजस्थान की समाज सेवी करिश्मा हाड़ा करणी कृपा फाउंडेशन चलाती है और वो अपनी इसी संस्था की तरफ से महाकुंभ मेले में मिट्टी के दीये और कुल्हड़ प्याली के साथ हीकपड़े के थैले वितरित करेंगी.

राजस्थान से आयी हुई करिश्मा हाड़ा ने कहा कि वो महाकुंभ में आएंगी और प्लास्टिक मुक्त कुंम्भ का संदेश देने के साथ ही लोगों को जागरूक करेंगी. इसके लिए उन्होंने अभी से स्लोगन भी तैयार कर लिया है. जिसका प्रचार प्रसार वो महाकुंभ मेले में भी करेंगे.

इसके साथ ही कपड़े और जूट के थैले मेला क्षेत्र में बांटे जाएंगे. इसके साथ ही इस करणी कृपा फाउंडेशन संस्था और उसकी प्रमुख करिश्मा हाड़ा और उनकी टीम मेला क्षेत्र में मिट्टी के कुल्हड़ और दोना पत्तल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए मेले में 13 से 15 जनवरी तक निशुल्क रूप से इनका वितरण करेगी. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग मिट्टी के बर्तन, दोना पत्तल और कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रेरित भी करेंगे.

प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की दिलवायी शपथ: करणी कृपा फाउंडेशन की प्रमुख करिश्मा हाड़ा ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में हरिहर आरती स्थल पर पहुंचकर प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ बनाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलवायी. इस कार्यक्रम में नगर निगम प्रयागराज की स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर और यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्यानंद गिरी भी मौजूद थी.

अधिकारियों को दिए गए निर्देश :नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों व व्यवस्थापन को अंतिम स्वरूप देने के लिए शनिवार को नगर आयुक्त प्रयागराज, मुख्य अभियंता विद्युत प्रयागराज तथा जल निगम के अधिकारियों के साथ कराये जा रहे कार्यों को लेकर जरूरी निर्देश दिए. महापौर प्रयागराज से व्यवस्था को लेकर आवश्यक जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में कुंभ मेला क्षेत्र सहित प्रयागराज शहर के सभी 100 वार्डों में साफ-सफाई, स्वच्छता, सुंदरीकरण व व्यवस्थापन के कार्यों को पूरा करा लिया जाए, कहीं पर भी मलवा, कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ दिखाई न दे.


यह भी पढ़ें:प्रयागराज महाकुंभ 2025, स्थापना से पहले अखाड़ों की धर्म ध्वजा की कैसे होती है सजावट?, पढ़िए डिटेल

यह भी पढ़ें:विद्या कुंभ के जरिये महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवाहित होने लगी ज्ञान की गंगा, डिजिटल क्लास बनकर तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details