चंदौली/ लखनऊ : जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सैदपुरा गांव के पास रिंग रोड के अंडरपास पर एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत हो गई. महिला का पति घायल हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया. उधर ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया. महिला अपनी मां के अंतिम संस्कार से लौट रही थी. वहीं लखनऊ में हुए हादसे में भी एक बाइक सवार युवक की जान चली गई.
अलीनगर थाना क्षेत्र के धमिना गांव निवासी शीला देवी की माता मान देवी की 85 वर्ष में गुरुवार को मौत हो गई थी. मां की मौत की खबर लगते ही शीला अपने पति महेश यादव के साथ मोटरसाइकिल से अपने मायके में मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने गईं थीं. इसके बाद पति-पत्नी मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहे थे.
जैसे ही दंपत्ति सैदपुरा गांव के समीप रिंग रोड चौराहे के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में शीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि पति महेश यादव घायल हो गया. घटना के मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कैली चंदौली मार्ग पर शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया.
इस दौरान करीब दो घंटे चले जाम के बाद पुलिस प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद जाम समाप्त किया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. इस संबंध में कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है. कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
लखनऊ में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई : लखनऊ के पारा में तेज रफ्तार एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. दोनों युवकों की पहचान वंश यादव और सूरज कनौजिया के रूप में हुई है. घायल सूरज का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बाइक 100 की रफ्तार से दौड़ रही थी.
यह भी पढ़ें: चंदौली नहर में मिला युवक का शव, चाकू गोदकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें: लंदन से इलाज कराकर लौटा परिवार, मर्सिडीज से बिहार जाते समय दर्दनाक एक्सीडेंट, महिला की मौत