कानपुर : शहर के ‘द स्पोर्ट्स हब’ में चल रही यूपी स्टेट क्लोज स्क्वैश चैंपियनशिप में गुरुवार को पहले दिन प्रयागराज के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिया. प्रयागराज के खिलाड़ियों ने पुरुष वर्ग के अलावा अंडर-15 व अंडर-19 में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीते.
पुरुषों के पहले चक्र में प्रयागराज के मधुर आनंद ने वाराणसी के अंकित कुमार को 3-1 से पराजित किया. इसी तरह प्रयागराज के मोहम्मद शाकिब ने अपने ही शहर के अंशी आनंद को 3-2 से और प्रयागराज के नितिश पटेल ने वाराणसी के आदर्श कुमार को 3-0 से पराजित करके अगले चक्र में प्रवेश कर लिया.
कानपुर के अनुरुप जालौन ने आईआईटी कानपुर के कलश तलाटी को सीधे सेटों 3-0 से और आईआईटी कानपुर के रजत मित्तल ने आईआईटी कानपुर के ही विकास वत्स को 3-1 से हराया.
वहीं, अंडर-19 वर्ग में प्रयागराज के रवींदर कुमार ने मेजबान कानपुर के लव यादव को 3-0 से हराया. अंडर-19 वर्ग के पहले चक्र में मुकाबलों में वाराणसी के समर जैसल ने अपने ही शहर के अनुज कुमार को 3-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.
इसी तरह अंडर-15 में नोएडा के अरब वबेजा ने नोयडा के ही देव जेतली को 3-0 से व वाराणसी के चिरांछ दुबे ने प्रयागराज के अहम यादव को 3-0 से, वाराणसी के शिवम कुमार ने लखनऊ के अबीर खुल्लर को 3-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.
महिला खिलाड़ियों ने भी दिखाया अपना हुनर : महिलाओं के पहले वर्ग के मुकाबलों में वाराणसी की ललिता ने धामपुर की प्रियांशी रानी को सीधे सेटों में 3-0 से और धामपुर की अरोमा ने प्रयागराज की प्रगति मौर्या को 3-0 से हराकर अगले राउंड में खेलने के लिए जगह बना ली.
इसके पहले 4 जनवरी तक आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक्सक्यूटिव मेंबर व प्रतियोगिता की पर्यवेक्षक मीनू बाजपेयी ने बतौर मुख्य अतिथि किया.
उत्तर प्रदेश स्क्वैश एसोसिएशन के सचिव विनय पांडे ने बताया सभी मुकाबले नॉकआउट आधार पर खेले जा रहे हैं और इसमें सात आयु वर्गों के खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे. इन वर्गों में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19, पुरुष और महिला शामिल हैं. टीएसएच के डायरेक्ट र्स्पाेट्स आरपी सिंह ने कहा यह आयोजन राज्य के स्क्वैश खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा.
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के प्रमुख जनपदों, जैसे नोएडा, धामपुर, मथुरा, वाराणसी, आईआईटी कानपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, प्रयागराज, गाजियाबाद, और अन्य क्षेत्रों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस चौंपियनशिप के परिणामों के आधार पर पुरुष और महिला खिलाड़ियों की राज्य टीमों का चयन किया जाएगा, जो 28 जनवरी से 3 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी.
यह भी पढ़ें: IIT कानपुर के पुरा छात्रों ने रचा इतिहास, 1999 बैच के स्टूडेंट्स ने दान किए 11.6 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: कानपुर की 5 जगहें जहां उमड़ेंगी न्यू ईयर मनाने वालों की भीड़, ट्रैफिक पुलिस ने लागू किया रूट डायवर्जन