राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर जिला प्रशासन की अभिनव पहल, आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहा जयपुर परवाह अभियान - JAIPUR PARWAH ABHIYAN

सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहा जयपुर परवाह अभियान.

Jaipur Parwah Abhiyan
जयपुर परवाह अभियान का आगाज (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 8:23 PM IST

जयपुर : यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने, सड़क हादसों में कमी लाने और जन-जन को सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरुक करने के लिए सीएम भजनलाल के निर्देशों की अनुपालना की जा रही है. इसके तहत जयपुर जिला प्रशासन की ओर से जयपुर परवाह (केयर) अभियान का प्रभावी संचालन किया जा रहा है. प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (जयपुर प्रथम) राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत संचालित जयपुर परवाह (केयर) अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत संचालित जयपुर परवाह (केयर) अभियान को जन-जन का अभियान बनाने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशन में विभिन्न जन जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें -हादसों में कमी लाने की पहल, सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान लोगों से ट्रेैफिक नियमों का पालन करने की अपील - यातायात नियमों का पालन

गौरतलब है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जयपुर जिला प्रशासन की ओर से अभिनव पहल करते हुए गुरुवार को जयपुर परवाह (केयर) अभियान का आगाज किया गया था. जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने जयपुर परवाह के पोस्टर का विमोचन किया था. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुंतल विश्नोई, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (जयपुर प्रथम) राजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details