बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अखाड़ा जुलूस के दौरान हाथी ने सूंड से पटककर युवक को मार डाला.. महावत और 2 बच्चों को लेकर जंगल में भागा

सारण में अखाड़ा जुलूस के दौरान हाथी ने सूंड से पटककर एक शख्स की जान ले ली. जिस वजह से वहां भगदड़ मच गई.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

Elephant terror in Saran
सारण में हाथी का आतंक (ETV Bharat)

छपरा:सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के भुईली गांव में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब अचानक हाथीबेकाबू हो गया. अखाड़ा जुलूस के दौरान हाथी सनक गया और उपद्रव करते हुए एक व्यक्ति को सूंड में लपेटकर पटक दिया. जिसके कारण उस व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना के बाद जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, वहीं गांव में भगदड़ मच गई. हाथी ने कई घरों के करकट के शेड को ध्वस्त कर दिया है.

अखाड़ा जुलुस के दौरान सनका हाथी:घटना के संबंध में बताया जाता है कि एकमा थाना क्षेत्र के भुईली गांव में अखाड़ा जुलूस चल रहा था. जुलूस में शामिल एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया और उपद्रव करने के बाद एक व्यक्ति को पटक दिया. जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं, महावत हाथी को कंट्रोल करने में लगा रहा लेकिन शाम होते-होते हाथी महावत और उसके ऊपर बैठे दो बच्चों को लेकर चंवर में गायब हो गया, जिसकी खोजबीन की जा रही है.

सारण में हाथी ने मचाया उत्पात (ETV Bharat)

महावत और 2 बच्चों को लेकर जंगल में भागा:हाथी के धुरदे चंवर में प्रवेश करने के बाद चंवर में अंधेरा और खरपतवार होने के कारण कहीं नजर नहीं आ रहा है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है. इस मामले में वनपाल अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि पटना से ट्रेंकुलाइज करने वाले टीम के एकमा पहुंचने की संभावना है. फिलहाल हाथी की खोजबीन जारी है. हाथी के ऊपर बैठे दो बच्चों के घर वालों में रोना-पीटना लग गया है.

सारण में अखाड़ा जुलुस के दौरान सनका हाथी, (ETV Bharat)

हाथी ने सूंड से पटककर युवक को मार डाला: मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के भुईली गांव निवासी विंध्याचल यादव के 45 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर यादव के रूप में की गई है. सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें:क्यों नेपाल के हाथी बार-बार आ रहे हैं बिहार? VTR प्रशासन ने किया अलर्ट - Elephants from Nepal in Bihar

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details