उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में सड़क हादसे का शिकार हुई बुजुर्ग महिला, मौके पर ही तोड़ा दम - road accident in Laksar - ROAD ACCIDENT IN LAKSAR

हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन की चपेट आने से महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला अपनी बेटी के घर आई थी, तभी बीच रास्ते में वो सड़क हादसे का शिकार हो गई.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 12, 2024, 5:40 PM IST

लक्सर:उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 साल की महिला की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा लक्सर कोतवाली क्षेत्र में सुल्तानपुर कुन्हारी गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि महिला लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर सड़क पार कर रही थी, तभी किसी अज्ञात वाहन ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर की रहने वाली नसीमा उर्फ भूरी पत्नी स्वर्गीय असलम (50) अपनी बेटी के घर सुल्तानपुर कुन्हारी आई हुई थी. वहीं पर रविवार रात को सड़क पार करते हुए नसीमा अचानक से तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गई, जिसकी उसकी मौत हो गई.

रहगीरों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शिनाख्त की और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी. इसके बाद परिजनों मौके पर पहुंची. लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. हालांकि अभीतक परिजनों की तरफ से इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details