राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गंभीरी नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत, भैंस चराने गया था मृतक - man drowing in river gambhiri - MAN DROWING IN RIVER GAMBHIRI

भरतपुर जिले में जलजनित हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. जिले के बयाना क्षेत्र में मंगलवार को एक वृद्ध गंभीरी नदी में डूब गया. उसका शव बुधवार को तैरता हुआ मिला. वह भैसें चराने गया था कि हादसे का शिकार हो गया. जिले में गत एक माह में अब तक 15 लोग जलाशयों में डूबने मौत के मुंह में समा गए हैं.

man drowing in river gambhiri
गंभीरी नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत (FILE Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 12:52 PM IST

कोतवाली थाने के एसआई करतार सिंह (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: जिले के बयाना क्षेत्र में एक बार फिर गंभीरी नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. क्षेत्र के सालाबाद निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति मंगलवार को जंगल में भैंस चराने गया था. इस दौरान नदी में डूब गया. करीब 20 घंटे बाद बुधवार सुबह बुजुर्ग का शव नदी में तैरता हुआ मिला. क्षेत्र में बीते करीब एक माह में नदी और जलाशय में डूबने से यह 15वीं मौत है.

कोतवाली थाने के एसआई करतार सिंह ने बताया कि सालाबाद निवासी बलवीर सिंह (65) पुत्र सुखसिंह रोजाना की तरह मंगलवार सुबह करीब 9 बजे भैंसों को चराने के लिए नदी की तरफ गया था. शाम करीब 5 बजे भैंसें तो वापस घर लौट आईं, लेकिन बलवीर सिंह नहीं आया. इस पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी नदी में तलाश की. सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन रात की वजह से कुछ पता नहीं चला. बुधवार सुबह करीब 7 बजे बलवीर का शव नदी में तैरता हुआ दिखा. इस पर ग्रामीणों ने नदी के अंदर जाकर शव को बाहर निकाला.

पढ़ें: चंबल नदी में नहाने के दौरान 3 बच्चियां डूबीं, दो के शव मिले, तीसरे की तलाश जारी

एसआई ने बताया कि नदी में लापता हुए बुजुर्ग का शव पानी के ऊपर तैरता मिला. बयाना अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों से बारिश के मौसम में नदी नालों से दूर रहने को कहा गया है.

गौरतलब है कि पिछले करीब एक महीने से करौली जिले के पांचना बांध से गंभीर नदी में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इसी तरह कुछ दिन से जिले के बंध बारैठा से भी पानी की निकासी की जा रही है. इससे बयाना क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. अब तक क्षेत्र में 15 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details