भरतपुर: जिले के बयाना क्षेत्र में एक बार फिर गंभीरी नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. क्षेत्र के सालाबाद निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति मंगलवार को जंगल में भैंस चराने गया था. इस दौरान नदी में डूब गया. करीब 20 घंटे बाद बुधवार सुबह बुजुर्ग का शव नदी में तैरता हुआ मिला. क्षेत्र में बीते करीब एक माह में नदी और जलाशय में डूबने से यह 15वीं मौत है.
कोतवाली थाने के एसआई करतार सिंह ने बताया कि सालाबाद निवासी बलवीर सिंह (65) पुत्र सुखसिंह रोजाना की तरह मंगलवार सुबह करीब 9 बजे भैंसों को चराने के लिए नदी की तरफ गया था. शाम करीब 5 बजे भैंसें तो वापस घर लौट आईं, लेकिन बलवीर सिंह नहीं आया. इस पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी नदी में तलाश की. सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन रात की वजह से कुछ पता नहीं चला. बुधवार सुबह करीब 7 बजे बलवीर का शव नदी में तैरता हुआ दिखा. इस पर ग्रामीणों ने नदी के अंदर जाकर शव को बाहर निकाला.