उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी के गांव में नशे की हालत में शराब समझकर पी लिया टॉयलेट क्लीनर, बुजुर्ग की मौत - DRINKING TOILET CLEANER AND DEATH

पौड़ी में एक बुजुर्ग ने शराब के नशे में टॉयलेट क्लीनर पी लिया. कुछ घंटों बाद बुजुर्ग की मौत हो गई.

drinking toilet cleaner And death
नशे की हालत में टॉयलेट क्लीनर पीने से बुजुर्ग की मौत. (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 20, 2024, 3:32 PM IST

श्रीनगरःपौड़ी जिले के ग्राम जामनखाल निवासी बुजुर्ग ने नशे की हालत में घर में बिसलेरी की बोतल में रखा टॉयलेट क्लीनर पी लिया. कुछ देर बाद बुजुर्ग की तबीयत खराब होने लगी तो घर में मौजूद लोगों को मामले की जानकारी हुई. परिजनों ने तुरंत बुजुर्ग को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन कुछ घंटों बाद ही बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह रावत और कोतवाल पौड़ी अमरजीत सिंह ने बताया कि ग्राम जमाला निवासी 67 वर्षीय भगवान सिंह रविवार को रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने पौड़ी आए थे. शादी में उन्होंने शराब पी ली. शादी से घर लौटने के बाद उन्होंने नशे की हालत में घर में बिसलेरी की बोतल में रखा टॉयलेट क्लीनर पी लिया. कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों को मामले की जानकारी हुई.

परिजनों के अनुसानर, 67 वर्षीय बुजुर्ग भगवान सिंह ने नशे की हालत में शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर पी लिया. तबीयत अत्यधिक खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई. कोतवाल पौड़ी अमरजीत सिंह ने बताया कि पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. सोमवार को परिजनों ने बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया.

दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार:हरिद्वार के लक्सर में पुलिस ने गश्त के दौरान सीमली फाटक के पास एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली. पुलिस को युवक के पास से 4.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. स्मैक तस्कर की पहचान अश्विनी निवासी महतौली कोतवाली लक्सर के रूप में की गई है. वहीं सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने भी गश्त के दौरान अकबरपुर ऊद गांव के मार्ग से सचिन निवासी टांडा महतौली को 6.19 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:'शादी-ब्‍याह में शराब परोसी तो महिला मंगल दल सिखाएगा सबक, मदिरा पिलाने पर लगाया बैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details