कुचामन सिटी. चार भाइयों को रेलवे में नौकरी दिलवाने के झांसा देकर बरवाली के एक परिवार से करीब 35 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. साथ ही ठग ने 72 लाख रुपए की उधारी का स्टांप लिखवाकर परिवार को धमकी भी दी है. पीड़ित ने पश्चिम बंगाल निवासी चार लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.
थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वडला का बास हाल बरवाली निवासी महेश टेलर (32) पुत्र भंवरलाल टेलर ने मकराना थाने में एक ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें उसने बरवाली हाल कोलकाता निवासी डॉ. परितोष कुमार मंडल (58) पुत्र पूर्णचंद मंडल, झरना मंडल पत्नी परितोष मंडल, प्रीतम पुत्र परितोष व संजय धाली पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी व धमकी देने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में उसने बताया कि आरोपी परितोष कुमार बरवाली में एक किराए के मकान में रहता था. वर्ष 2016 में आरोपी ने उसके पिता को उसके चारों बेटों को रेलवे में नौकरी लगाने व शादी करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद आरोपी चारों भाइयों के दस्तावेज व फोटो लेकर भी गया. आरोपी ने उसके पिता से नौकरी लगवाने के लिए 60 लाख की डिमांड की, जिस पर उसके पिता ने प्लॉट बेच 9 लाख रुपए एडवांस दे दिए. कुछ दिन बाद आरोपी ने चारों बेटों की पुलिस वेरिफिकेशन के लिए कहा. आरोपी ने उसके पिता से कहा कि आपके बेटे के खिलाफ हत्या का प्रयास और बलात्कार का मामला चल रहा है, पहले केस को खत्म करना पड़ेगा.