मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के शहरों में गिरा दूध का रेट, 1 लीटर का पैकेट हुआ सस्ता, नई कीमतें जारी - AMUL MILK PRICES GOES DOWN

अमूल ने मध्य प्रदेश में दूध के दामों में कटौती की है. अमूल की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश में 26 जनवरी से नए दाम प्रभावी होंगे.

Amul doodh latest price mp
सस्त हुआ अमूल दूध (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 5:28 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 5:43 PM IST

Mp Milk Rates :भारत की प्रमुख दुग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने उपभोक्ताओं को राहत दी है. अमूल ने शुक्रवार 24 जनवरी को अपने 1 लीटर दूध पैक की कीमत में 1 रुपए की कटौती करने की घोषणा की. इस कटौती का असर 26 जनवरी से देखने मिलेगा और अब एक लीटर के अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी-स्पेशल के पैकेट नई एमआरपी के साथ बाजार में आएंगे.

शुक्रवार को गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने घोषणा करते हुए कहा, '' अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी-स्पेशल 1 किलोग्राम पैक में दूध की कीमतों में 1 रु की कमी करने का फैसला किया है.''

अमूल ने जून 2024 में बढ़ाए थे दूध के दाम

अमूल नाम से दूध बेचने वाली गुजरात की कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने 3 जून 2024 से देशभर में दूध की कीमतों को 2 रु तक बढ़ा दिया था. दूध के दाम बढ़ाए जाने का कारण बताते हुए अमूल ने कहा था, '' दूध उत्पादन और संचालन लागत बढ़ने की वजह से दूध के दामों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है.''

अमूल ने 3 जून को बढ़ाए थे दूध के दाम (Etv Bharat)

क्या सांची घटाएगा दूध के दाम?

इसके पहले जून में अमूल द्वारा दूध के दाम बढ़ाए जाने के कुछ ही दिनों बाद सांची ने भी अपने रेट 2 रु तक बढ़ा दिए थे. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या एक बार फिर अमूल के नक्शे कदम पर चलते हुए सांची भी दूध की दरों में कमी करेगा? गौरतलब है कि सांची ने 17 जुलाई 2024 को दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की थी.

यह भी पढ़ें -नहीं होगा विलय, अब सांची दूध देगा अमूल को कड़ी टक्कर, पड़ोसी राज्यों में बिजनेस बढ़ाने की ये है रणनीति

मध्य प्रदेश में अमूल दूध की सबसे ज्यादा खपत कहां?

बता दें कि, मध्य प्रदेश में अमूल दूध की सबसे ज्यादा खपत इंदौर में होती है. अमूल के 2024 के आंकड़े बताते हैं कि रोजाना इंदौर में 3 लाख लीटर अमूल दूध की बिक्री होती है. त्योहार के मौके पर ये कई गुना बढ़ जाती है. वहीं राजधानी भोपाल के साथ जबलपुर और ग्वालियर में 50 हजार से 80 हजार लीटर के बीच दूध बिकता है. बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां पैकेट के बजाय खुला दूध ज्यादा बिकता है.

मध्य प्रदेश में अमूल दूध के नए दाम

प्रोडक्ट (1 ली.) पुराने रेट (रु) नए रेट (रु)
अमूल ताजा 54 53
अमूल गोल्ड 66 65
अमूल टी स्पेशल 62 61
नोट- नई दरें 26 जनवरी से लागू होंगी
Last Updated : Jan 24, 2025, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details