उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU की छात्रा तमकीन फातिमा ने हासिल किया मुकाम, यूजीसी नेट परीक्षा में पाया देश में दूसरा स्थान - ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY STUDENT

Aligarh Muslim University Student : छात्रा की कामयाबी से विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल.

AMU की छात्रा तमकीन फातिमा ने हासिल किया मुकाम
AMU की छात्रा तमकीन फातिमा ने हासिल किया मुकाम (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 7:21 PM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जेडएच कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की छात्रा ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में एमटेक की छात्रा तमकीन फातिमा ने अपने पहले प्रयास में ही देश में दूसरा स्थान (99.9933 पर्सेंटाइल) प्राप्त कर यूजीसी नेट (जेआरएफ) परीक्षा 2024 उत्तीर्ण की है. तमकीन फातिमा की इस कामयाबी से विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है.



छात्रा तमकीन फातिमा ने बताया कि वर्ष 2023 में एएमयू से 9.703 सीपीआई के साथ बीटेक पूरा किया और दसवीं कक्षा से यूपी एसटीएसई, यूनिवर्सिटी मेरिट फाइनेंशियल अवार्ड (एएमयू) और गेट छात्रवृत्ति सहित लगातार मेरिट छात्रवृत्ति प्राप्त की है. अपनी बीटेक शिक्षा के दौरान तमकीन फातिमा ने इसरो, मैकमास्टर यूनिवर्सिटी, टोरंटो, कनाडा (मिटाक्स जीआरआई) और द फील्ड्स इंस्टीट्यूट, टोरंटो, कनाडा (फील्ड्स अंडरग्रेजुएट समर रिसर्च प्रोग्राम) में रिसर्च इंटर्नशिप कार्यक्रमों में भाग लिया. उन्होंने एसीएम कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग्स में एक शोध पत्र भी प्रकाशित किया है.


छात्रा तमकीन फातिमा ने बताया कि यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरा स्थान प्राप्त करने पर बहुत प्रसन्नता हो रही है. यह मेरे अपने प्रयास के साथ ही जाकिर हुसैन कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के शिक्षकों के सहयोग से हुआ है. यह कामयाबी मुझे पहले प्रयास में मिली है. उन्होंने बताया कि यह कामयाबी उन्हें माता-पिता और चाचा इज़हारुल हक फारुकी के मोटिवेशन से मिली है. तमकीन फातिमा ने बताया कि यूजीसी नेट जेआरएफ में यह सफलता बिना किसी कोचिंग से हासिल की है. तमकीन ने बताया कि सेल्फ स्टडी पर ही ज्यादा फोकस किया.

कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के चेयरमैन प्रोफेसर अरमान रसूल फरीदी ने बताया कि कुछ छात्र समय से पहले अच्छी तैयारी कर लेते हैं, जिससे ऑल इंडिया टेस्ट में वह स्थान बना पाते हैं. छात्र ज्यादातर कंपटीशन के नजरिए से पढ़ते हैं. तमकीन फातिमा बहुत गंभीर छात्रा है और हमें बहुत खुशी है कि तमकीन ने कामयाबी हासिल की है.

यह भी पढ़ें : AMU firing Case ; छात्रनेता जैद शेरवानी की गिरफ्तारी से छात्रों में आक्रोश, कैंपस में पुलिस तैनात - AMU firing Case

यह भी पढ़ें : NIRF-2023 रैंकिंग में AMU का शानदार प्रदर्शन, विश्वविद्यालयों की श्रेणी में मिली यह रैंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details