सारण: बिहार के सारण जिले के रेल यात्रियों को रेलवे ने एक बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे की ओर से सारण के एकमा स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस का ठहराव करने का फैसला लिया गया. इस फैसले के बाद से सारण जिला वासियों के बीच खुशी का माहौल है.
एकमा स्टेशन पर मिला ठहराव: मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री की सुविधा के लिए गाड़ी सं 15707/15708 कटिहार- अमृतसर -कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर 27 जनवरी से अगली सूचना तक एकमा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. इस अवसर पर शनिवार को एकमा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया.
"एकमा स्टेशन पर पहले बहुत कम यात्री सुविधाएं थी. मेरे लगातार प्रयास के बाद एकमा स्टेशन पर विभिन्न सुविधाएं दी गयी. इसी प्रकार मेरे ही प्रयास से एकमा स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और आज आम्रपाली एक्सप्रेस को ठहराव मिला है. आज मेरे ही प्रयास का परिणाम है कि एकमा स्टेशन को भारतीय रेलवे ने अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास स्टेशन योजना में शामिल किया गया है." - जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद, बीजेपी