रोहतास:बिहार के रोहतास से बड़ी खबर है. पुलिस ने भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है. जिसका वजन 15 बोरी में 7 क्विंटल बताया जा रहा है. इतनी मात्रा में रासायनिक पदार्थ बरामद होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
कोई साजिश तो नहीं: मामला जिले के सासाराम के धौडाढ थाना क्षेत्र के लेरूआ का बताया जा रहा है. जहां एक खेत के पुआल के नीचे 15 बोरी विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट रखा गया था. विस्फोटक बरामद होने के बाद से पुलिस हैरान है. सवाल है कि कहीं कोई साजिश तो नहीं रची जा रही थी?
कृषि विभाग को भेजा सैंपल: रोहतास पुलिस के मुताबिक बरामद अमोनियम नाइट्रेट पर एग्रो प्रोडक्ट, महाराष्ट्र अंकित है. रोहतास पुलिस ने बरामद अमोनियम नाइट्रेट के सैंपल को कृषि विभाग के अधिकारियों के पास भी भेजा है ताकि इसकी जांच की जा सके. पुलिस ने बताया कि इसके पीछे किसका हाथ है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.
"पुआल की ढेर में छुपाकर रखे गए अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है. विस्फोटक आखिर किस मकसद से लाया गया है, खेत में छुपाकर क्यों रखे गए थे. इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं? इसकी जांच की जा रही है. वरीय अधिकारियों को विस्फोटक बरामद होने की सूचना दे दी गई है. जांच के बाद सबकुछ स्पष्ट होगा."-मनोज कुमार, थानाध्यक्ष धौढाड़