मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का समापन करेंगे अमित शाह, 2 केंद्रीय मंत्री और पंकज त्रिपाठी होंगे शामिल - BHOPAL GLOBAL INVESTORS SUMMIT

25 फरवरी को भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन होगा. जिसमें अमित शाह सहित दो केंद्रीय मंत्री और पंकज त्रिपाठी शामिल होंगे.

BHOPAL GLOBAL INVESTORS SUMMIT
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का समापन करेंगे अमित शाह (Mohan Yadav X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 3:05 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 3:18 PM IST

भोपाल:मध्य प्रदेश में दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 को आयोजन किया जा रहा है. राजधानी के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शुभारंभ किया. अब 25 फरवरी को जीआईएस के समापन सामरोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री शाह की उपस्थिति में एमपी स्टेट को ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड और एनडीडीबी यानि नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के बीच एमओयू पर दोनों ही कंपनियों के अधिकारी हस्ताक्षर करेंगे.

ईवी पोर्टल का लोकार्पण करेंगे केंद्रीय मंत्री खट्टर

समिट में दूसरे दिन केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल होंगे. वो मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय सचिव श्रीनिवास कटिकिथला के साथ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला के स्वागत उद्बोधन से होगा. इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए ईवी पोर्टल का लोकार्पण भी करेंगे. साथ ही इस सत्र में नगरीय विकास परियोजनाओं में निवेश को लेकर चर्चा होगी. वहीं प्रदेश के शहरों में विकास को बढ़ावा देने के लिए डेवलपिंग सिटी टुमारो पर विशेष चर्चा होगी.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 फरवरी को एमपी दौरे पर (ETV Bharat)

गजेंद्र शेखावत के साथ अभिनेता पकंज त्रिपाठी

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 के दूसरे दिन प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए फ्यूचर रेडी एमपी में पर्यटन और संस्कृति के योगदान पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा. इसमें केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत, केंद्रीय सचिव पर्यटन मंत्रालय वी विद्यावति, प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति मप्र शिव शेखर शुक्ला, इतिहासकार केके मोहम्मद, एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स के प्रेसीडेंट अजीत बजाज, एक्टर पंकज त्रिपाठी, इंडियन होटल्स कंपनी के रोहित खोसला, मेक माय ट्रिप के समीर बजाज, जहानुमा होटल के डायरेक्टर अलि राशिद सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे और निवेश को लेकर विचार रखेंगे.

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की चौकस व्यवस्थाएं (ETV Bharat)

जीआईएस के दूसरे दिन मध्य प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और एनडीडीबी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे. पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मध्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादक किसानों और उपभोक्ताओं के लाभ को देखते हुए एमपीसीडीएफ के 6 प्लांटो का एनडीडीबी के साथ संचालन को लेकर अनुबंध किया जाना है. इस एमओयू को लेकर ड्राफ्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है.

इस अनुबंध के तहत मप्र स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और उससे जुड़े दुग्ध संघों का प्रबंधन और संचालन का जिम्मा अगले 5 साल के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को सौंपा जाएगा. यह एमओयू जीआईएस के दूसरे दिन केंद्रीय सहकारिता एवं ग्रह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में होगा.

Last Updated : Feb 24, 2025, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details