शिमला: एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल में फिर से भाजपा सरकार बनने का इशारा किया था. अब गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसी तरह का दावा किया है. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अनुराग ठाकुर के समर्थन में रैली को संबोधित करने आए अमित शाह ने कहा कि हिमाचल में फिर से कमल के फूल की सरकार बनेगी.
"हिमाचल में भी जल्द ही कमल के फूल की सरकार बनेगी"
दरअसल, अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र से तीन विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी भी मंच पर थे. उनमें गगरेट से चैतन्य शर्मा, कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो व बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल शामिल थे. इनके पक्ष में भी अमित शाह ने वोट अपील की और साथ ही ये दावा कर डाला कि हिमाचल में भी जल्द ही कमल के फूल की सरकार बनेगी. गौरतलब है कि हिमाचल में राज्यसभा सीट पर कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. उस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी को भाजपा के हर्ष महाजन के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस के छह बागी विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे और अब उन सीटों पर उपचुनाव हैं.
अमित शाह ने हिमाचल में भाजपा सरकार बनने का किया दावा
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता हिमाचल में अकसर इस बात का दावा करते हैं कि यहां जल्द ही कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी. कल यानी शुक्रवार को नाहन में पीएम मोदी ने भी ऐसा ही दावा किया था कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार जल्द गिरेगी. वहीं, अब अमित शाह ने तो स्पष्ट ही कह दिया कि हिमाचल में जल्द ही भाजपा सरकार बनेगी. ऐसे में ये चर्चा जोर पकड़ गई है कि आखिर भाजपा का ऑपरेशन लोट्स का इरादा तो नहीं? खैर, ऊना जिला के अंब में अमित शाह ने वोट अपील करते हुए कहा कि हिमाचल से चार सांसद और छह विधायक चुनें, फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी. मंच पर अनुराग ठाकुर के साथ मौजूद गगरेट, कुटलैहड़ और बड़सर के प्रत्याशियों की तरफ इशारा करते हुए अमित शाह ने वोट अपील की और कहा कि हमारे तीन को जिता दो, यहां पर भी कमल के फूल की सरकार बनेगी.