अमित शाह कार्यक्रम स्थल के मंच पर पहुंचे, भाजपा के नेताओं ने उनका स्वागत किया.
AMIT SHAH JHARKHAND VISIT LIVE UPDATES: भाजपा का संकल्प पत्र जारी, बरकट्ठा में अमित शाह की सभा - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION
Published : Nov 3, 2024, 8:41 AM IST
|Updated : Nov 3, 2024, 3:07 PM IST
रांची: दो दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह रांची पहुंचे हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनका ये दौरा काफी अहम है. अपने दौरे के दौरान वे तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया है. भाजपा के संकल्प पत्र में काफी कुछ खास है. लोगों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता भी काफी दिलचस्पी से भाजपा के संकल्प पत्र का इंतजार कर रहे थे. बीजेपी का यह संकल्प पत्र भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती पर आधारित है. इस संकल्प के जरिए भारतीय जनता पार्टी चुनाव मैदान में उतरने जा रही है. वहीं संकल्प पत्र जारी करने के बाद अमित शाह तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. रविवार को रांची से घाटशिला के धालभूमगढ, सिमरिया और बरकठ्ठा जाएंगे जहां वो चुनावी सभओं को संबोधित करेंगे.
LIVE FEED
मंच पर पहुंचे अमित शाह, पार्टी नेताओं ने किया स्वागत
अमित शाह का हेलीकॉप्टर पहुंचा बरकट्ठा
अमित शाह का हेलीकॉप्टर बरकट्ठा पहुंच चुका है. थोड़ी देर में वे मंच से सभा को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री अर्पित चौधरी मंच पर मौजूद
इस कार्यक्रम को बरकट्ठा विधानसभा प्रत्याशी अमित यादव, बगोदर विधानसभा के प्रत्याशी नागेंद्र महतो, कोडरमा, बरही प्रत्याशी नीरा यादव सभा को संबोधित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री अर्पित चौधरी मंच पर मौजूद.
कुछ ही देर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे
हजारीबाग के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के गैड़ा में भाजपा की विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया. कुछ ही देर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. कार्यक्रम में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि कार्यक्रम में मोदी आए हैं.
अमित शाह ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया
अमित शाह ने कहा कि बंगाल में घुसपैठ नहीं रुका, झारखंड में घुसपैठ नहीं रुका, क्योंकि भारत बांग्लादेश का इतना विषम बॉर्डर है कि हर जगह BSF नहीं होता, और वहां के लोकल प्रशासन इसे रोकना नहीं चाहते.
वहीं उन्होंने कहा कि UCC से ट्राइबल के रहन सहन और रीति रिवाजों को बाहर रखा जाएगा.
वहीं हेमंत सोरेन के उम्र विवाद मामले में अमित शाह ने कहा कि हेमन्त सोरेन को खुद जवाब देना चाहिए
भाजपा ने हर वादे को पूरा किया लेकिन कांग्रेस तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल में ऐसा करने में फेल हुई है
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी की योजनाओं का यश उनको नहीं मिले इसके लिए हेमन्त सोरेन सरकार ने केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं होने दिया.
सरना धर्म को लेकर अमित शाह ने कहा कि सरना धर्म कोड पर सरकार बनाने पर बात करेंगे. मुख्यमंत्री कौन होगा यह शपथ ग्रहण के दिन पता चल जाएगा.
अमित शाह का संबोधन खत्म
खनिज संपदा के उपयोग और उत्खनन से यहां के लोगों का विकास करेंगे
सहारा में जितने भी वैध जमाकर्ता हैं उसे पाई पाई वापस मिलेगा
वन उत्पाद की खरीद सरकार करेगी
बैद्यनाथ और बासुकीनाथ को संवारा जाएगा
राज्य की भाषाओं का स्कूल में पढ़ाई और इसमें कई को आठवीं अनुसूची में शामिल कराएंगे
05 प्रमुख वादे से सर्वांगीण विकास
05 साल में ऐसा झारखंड बनायेंगे कि किसी भी युवा को बाहर नहीं जाने देंगे
भाजपा के 25 संकल्प
माताओं के लिए गोगो दीदी योजना - हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपए
दीपावली और रक्षा बंधन में गैस फ्री
500 में गैस सिलिंडर
05 साल में 05 लाख रोजगार
287500 सरकारी पद पर पारदर्शी भर्ती होगी
हर स्नातक-स्नातकोत्तर युवा को हर महीने 2000 बेरोजगारी भत्ता
युवा संघी भत्ता
आवास - हर गरीब को पक्का मकान
21 लाख पीएम आवास दिया जाएगा
पारदर्शी परीक्षा और परीक्षा माफियाओं पर कार्रवाई
घुसपैठ को रोकेंगे, दान में ली गयी जमीन आदिवासियों को वापस होगी
विस्थापन से पहले पुनर्वास और पुनर्वास आयोग का गठन
वीर शहीदों का स्मारक बनायेगे
UCC आएगा तो आदिवासी को बाहर रखा जाएगा
हेमन्त सरकार अप्रचार कर रही है कि UCC आएगा तो आदिवासी का जीवन प्रभावित होगा लेकिन हम ucc लाएंगे लेकिन उससे आदिवासी समाज को बाहर रखा जाएगा.
इस गठबंधन की सरकार के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई होगी
धान कि खरीद 3100 प्रति क्विटल, 24 घंटे में भुगतान
OBC को 27% आरक्षण
Diamond एक्सप्रेस वे
25000 किलोमीटर सड़क बनेगी
उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का लोन का ब्याज सरकार देगी
देश मे सबसे भ्रष्ट सरकार कोई है तो वह झारखंड में है. 350 करोड़ कांग्रेस नेता के यहां मिला. आलमगीर आलम का खेल सबने देखा. - अमित शाह
हेमन्त सरकार पेपर लीक वाली सरकार है, आपके संरक्षण में पेपर लीक माफियाओं ने युवाओं के भविष्य खराब करने का काम किया है. भाजपा सरकार बनने पर पेपर लीक करने वालो को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे. - अमित शाह
इस राज्य में घुसपैठ की वजह से आदिवासियों की संख्या घट रही है. असम में भाजपा सरकार आयी तो वहां घुसपैठ बंद हो गई. हेमन्त सरकार में तुष्टिकरण होता है. भजन कीर्तन पर रोक लगाई जाती है. - अमित शाह
घुसपैठियों के वोट के लालच में हेमन्त सरकार चुप बैठे हैं. हम एक- एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे. हमारी सरकार बनीं तो जिन महिलाओ की भूमि इन घुसपैठियों ने हड़पी है वह वापस होगा. - अमित शाह
महिलाओं की रजिस्ट्री 01 रुपया में को हम फिर शुरू करेंगे
हेमन्त सरकार में महिलाओं का अपमान का रिकॉर्ड टूटा है. नाबालिग लड़कियों की तस्करी में झारखंड दूसरे स्थान पर, राज्य में 42% बलात्कार की घटना बढ़ी - अमित शाह
वंदे भारत, रांची जमशेदपुर कॉरिडोर, नए हवाई अड्डे, धरती आबा के गांव में पहली बार पीएम गए. जवाब हमें नहीं अब हेमन्त सोरेन को देना है - अमित शाह
10 साल में झारखंड को यूपीए सरकार ने 84 हजार करोड़ दिया, वहीं हमने 3 लाख 80 हजार करोड़ दिया. अन्य योजनाओं के लिए अलग से दिया है. - अमित शाह
हेमन्त सोरेन सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं, संथाल में आदिवासी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. यह चुनाव ऐतिहासिक विरासत को बचाने की लड़ाई है, माटी, बेटी रोटी बचाने का संकल्प है. - अमित शाह
अमित शाह का संबोधन
हमारे संकल्प को राज्य की जनता बड़ी आशा और उम्मीद से इस ओर देख रहे हैं. भाजपा ने करोड़ों लोगों से चर्चा के बाद संकल्प पत्र बनाया है. इस संकल्प पत्र के साथ सबकी भावनाएं जुड़ी हैं. कुशासन और भ्र्ष्टाचार खत्म करने का प्रतिघोष इस संकल्प पत्र में है. झारखंड को हमारे प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया और नरेंद्र मोदी ने संवारा लेकिन 05 साल पहले बनी हेमन्त सरकार ने विकास की सारी गति को ही रोक दिया.
अमित शाह का संबोधन
यह झारखंड का चुनाव सरकार बदलने का नहीं, यहां के भविष्य तय करने का चुनाव है. यहां की जनता को तय करना है कि यहां घुसपैठ की रोटी माटी बेटी के खतरे वाली सरकार चाहिए या ऐसी सरकार जहां परिंदा भी पैर न मार सके ऐसी सरकार चाहिए. यहां भ्रष्टाचार की सरकार चाहिए या केंद्र जैसी विकास की सरकार चाहिएय
अमित शाह का संबोधन शुरू
अमित शाह ने अपना संबोधन शुरू कर दिया है.
भाजपा का संकल्प पत्र जारी
गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी कर दिया है. उनके साथ झारखंड प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद हैं.
बाबूलाल मरांडी का संबोधन
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मंच को संबोधित कर रहे हैं.
रविंद्र राय कर रहे मंच को संबोधित
भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय मंच को संबोधित कर रहे हैं.
अमित शाह मंच पर पहुंचे
बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा मंच पर पहुंचे
बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मंच पर पहुंचे
बाबूलाल मरांडी पहुंचे कार्यक्रम स्थल
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद विद्यूत वरण महतो और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ कार्यक्रम स्थल पहुंचे
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ कार्यक्रम स्थल पहुंचें.
भाजपा का संकल्प पत्र अब 10 बजे जारी होगा
होटल रेडिशन ब्लू में पहुंचने लगे भाजपा के नेता
भाजपा के नेता होटल रेडिशन ब्लू पहुंचने लगे हैं. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव पहुंच चुके हैं.