बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज बिहार दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उजियारपुर में नित्यानंद राय के लिए मांगेंगे वोट - Amit Shah Rally - AMIT SHAH RALLY

Amit Shah Rally in Ujiarpur: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के समर्थन में उजियारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Amit Shah rally in Ujiarpur in favor of BJP candidate Nityanand Rai
Amit Shah rally in Ujiarpur in favor of BJP candidate Nityanand Rai (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 9:47 AM IST

Updated : May 6, 2024, 10:16 AM IST

समस्तीपुर: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार थमने के साथ ही चौथे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के क्षेत्र उजियारपुर में उनकी जनसभा होगी, जहां बीजेपी कैंडिडेट को तीसरी बार जीत दिलाने के लिए लोगों से अपील करेंगे.

उजियारपुर में अमित शाह की रैली (ETV Bharat)

नित्यानंद राय के लिए वोट मांगेंगे:अमित शाह समस्तीपुर जिले के उजियारपुर लोकसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी नित्यानंद राय के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे. समस्तीपुर के महंत रामरक्षा राजकीय उच्च विद्यालय स्थित मैदान में शाम 4 बजे शाह की जनसभा आयोजित की जाएगी.

गृहमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:गृह मंत्री अमित शाह 2:45 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर 2:50 पर समस्तीपुर के लिए रवाना होंगे. 3:20 पर गृह मंत्री अमित शाह उजियारपुर पहुंचेंगे. सराय रंजन विधानसभा क्षेत्र के महंत रामरक्षा दास माध्यमिक विद्यालय में गृह मंत्री चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री 4:10 बजे सभास्थल से पटना के लिए रवाना होंगे और 4:40 पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 4:45 पर गृह मंत्री अमित शाह पटना एयरपोर्ट से गुजरात के लिए रवाना होंगे.

शाह के करीबी हैं नित्यानंद राय:उजियारपुर से सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बेहद करीबी माना जाता है. वह बिहार बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2014 और 2019 में उन्होंने इस सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. तीसरी बार भी बीजेपी ने उनको कैंडिडेट बनाया है. वहीं उनके सामने तेजस्वी यादव के करीबी और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता मैदान में हैं.

Last Updated : May 6, 2024, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details