भिवानी :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भिवानी के लोहारू में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया और उन पर तीखे प्रहार किए.
"राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन" :अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं. राहुल गांधी हर भाषा में झूठ बोल सकते हैं. विदेश में राहुल ने OBC आरक्षण खत्म करने की बात कही, लेकिन मैं कहना चाहता हूं जब तक भाजपा की मोदी सरकार है आरक्षण को कोई छू तक नहीं सकता.
"आतंकवादियों को रिहा करना चाहते हैं" :अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में हो रहे चुनाव में धारा 370 वापस लाने और आतंकवादी संगठनों को छूट देने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन जब तक बीजेपी सरकार है, धारा 370 को वापस नहीं लाने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीओके भी भारत का हिस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद को लाना चाहती है. वे चुनाव के बाद सभी कैद आतंकवादियों को रिहा करना चाहते हैं. पाकिस्तान के साथ वे सभी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से प्रतिबंध हटाना चाहते हैं.
"पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं" :अमित शाह ने कहा कि तुष्टीकरण करने वाली कांग्रेस की हरियाणा की रैलियों में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं
24 फसलों पर MSP :अमित शाह ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसान की हुंकार भरने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने 10 साल के कार्यकाल में मात्र 4 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया, जबकि भाजपा सरकार आज के समय में 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है. उन्होंने नायब सिंह सैनी सरकार के किसानों का दाना-दाना खरीदे जाने का वायदा भी दोहराया. दलहन और तिलहन फसलों पर चार हजार रूपये प्रति एकड़ अलग से किसानों को दिया जा रहा है. उन्होंने मंच से कहा कि हरियाणा प्रदेश में क्रीमिलेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख की गई है.