चंडीगढ़ :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से हरियाण की रणभूमि पर गरजने वाले हैं. वे रविवार यानि 29 सितंबर को फिर से हरियाणा के दौरे पर आ रहे हैं.
क्या है अमित शाह का शेड्यूल ? :अभी तक के जारी किए शेड्यूल के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा की 3 विधानसभा क्षेत्रों में 29 सितंबर को रैली करेंगे. अमित शाह की पहली रैली सुबह 10 बजे हरियाणा के गुड़गांव के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के ढोरका गांव में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 12 बजे महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र की अनाज मंडी में जन आशीर्वाद रैली करेंगे. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करनाल के इंद्री विधानसभा क्षेत्र के जय हनुमान स्टेडियम कुंजपुरा में रविवार दोपहर 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
सुरक्षा के तगड़े इंतजाम :अमित शाह के दौरे को देखते हुए हरियाणा में रैली स्थलों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं और रैली स्थल पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा भी लिया गया है.
पहले भी हरियाणा में कर चुके हैं रैली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इससे पहले भी हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कई बार रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. उन्होंने इससे पहले 17 सितंबर को भिवानी के लोहारू और फरीदाबाद में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. वहीं 27 सितंबर को उन्होंने रेवाड़ी और मुलाना में भी हुंकार भरी थी. पीएम मोदी के बाद अमित शाह की रैलियों से साफ है कि बीजेपी ने हरियाणा में पूरा दमखम लगा डाला है और वो हर हाल में हैट्रिक लगाते हुए अपनी जीत को बरकरार रखना चाहती है.