हरियाणा

haryana

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

ETV Bharat / state

हरियाणा में गरजेंगे अमित शाह...बादशाहपुर, नांगल चौधरी और इंद्री में करेंगे चुनावी रैली - AMIT SHAH RALLY IN HARYANA

Amit Shah Rally in Haryana : केंद्रीय गृहमंत्री एक बार फिर से हरियाणा आ रहे हैं. वे 29 सितंबर को हरियाणा के बादशाहपुर, नांगल चौधरी और इंद्री विधानसभा में रैली करने वाले हैं.

Amit Shah Rally in Badshahpur Nangal choudhary Indri assembly seat Haryana Election 2024
हरियाणा में गरजेंगे अमित शाह (Etv Bharat)

चंडीगढ़ :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से हरियाण की रणभूमि पर गरजने वाले हैं. वे रविवार यानि 29 सितंबर को फिर से हरियाणा के दौरे पर आ रहे हैं.

क्या है अमित शाह का शेड्यूल ? :अभी तक के जारी किए शेड्यूल के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा की 3 विधानसभा क्षेत्रों में 29 सितंबर को रैली करेंगे. अमित शाह की पहली रैली सुबह 10 बजे हरियाणा के गुड़गांव के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के ढोरका गांव में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 12 बजे महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र की अनाज मंडी में जन आशीर्वाद रैली करेंगे. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करनाल के इंद्री विधानसभा क्षेत्र के जय हनुमान स्टेडियम कुंजपुरा में रविवार दोपहर 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

सुरक्षा के तगड़े इंतजाम :अमित शाह के दौरे को देखते हुए हरियाणा में रैली स्थलों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं और रैली स्थल पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा भी लिया गया है.

अमित शाह की रैलियों में उमड़ती भीड़ (Etv Bharat)

पहले भी हरियाणा में कर चुके हैं रैली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इससे पहले भी हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कई बार रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. उन्होंने इससे पहले 17 सितंबर को भिवानी के लोहारू और फरीदाबाद में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. वहीं 27 सितंबर को उन्होंने रेवाड़ी और मुलाना में भी हुंकार भरी थी. पीएम मोदी के बाद अमित शाह की रैलियों से साफ है कि बीजेपी ने हरियाणा में पूरा दमखम लगा डाला है और वो हर हाल में हैट्रिक लगाते हुए अपनी जीत को बरकरार रखना चाहती है.

हरियाणा में मतदान :आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

बादशाहपुर, नांगल चौधरी और इंद्री में करेंगे चुनावी रैली (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :"मौलवी के मुंह से निकला राम-राम, भाजपा मजबूत होगी तो सड़कों पर गाएंगे हरे रामा-हरे कृष्णा"

ये भी पढ़ें :हरियाणा चुनाव जीतने का PM मोदी ने दे डाला अचूक "मंत्र", जानिए क्या कहा ?

ये भी पढ़ें :"कांग्रेस सबसे धोखेबाज़, बेईमान, सांप्रदायिक पार्टी, सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहा", हिसार में कांग्रेस पर बरसे मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details