रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान को रफ्तार देने लिए केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह 20 सितंबर को साहिबगंज से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी भी झारखंड दौरे पर आ चुके हैं. उन्होंने जमशेदपुर में अपने एक सभा को संबोधित करते हुए झामुमो और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. अब सबकी नजर अमित शाह के दौरे पर हैं.
हेमंत के मजबूत किले पर वार
कोल्हान और संथाल दोनों ही झामुमो का गढ़ माने जाते हैं. झामुमो के इसी गढ़ में एक जगह पीएम ने अपनी सभा की तो दूसरी जगह अमित शाह हुंकार भरेंगे. अमित शाह साहिबगंज से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम में बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम के अलावा अमित शाह अपने नेताओं को जीत के लिए गुरु मंत्र भी देंगे.
बीजेपी कर चुकी है एजेंडा सेट
झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने पहले ही अपना एजेंडा सेट कर दिया है. बीजेपी लगातार झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ, डेमोग्राफी चेंज और आदिवासियों की घटती संख्या का मुद्दा उठा रही है. माना जा रहा है कि अमित शाह इसमें और अधिक धार देंगे.
कोल्हान और संथाल में बीजेपी कमजोर