फरीदाबाद: हरियाणा में चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां एक्टिव मोड में है. ऐसे में 17 सितंबर को फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली होने वाली है. जिसे हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री व फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल द्वारा आयोजित किया जा रहा है. रैली को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर है. रैली सेक्टर-12 के ग्राउंड में आयोजित की जाएगी. केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है. तो वहीं दूसरी ओर भाजपा भी केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर तैयारी में जुट गई है.
रैली की तैयारियां पूरी: बता दें इस रैली को लेकर जहां सभी तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं, भाजपा के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सभी उम्मीदवार यानी सभी 9 विधानसभा के बीजेपी उम्मीदवार यहां पर पहुंचने वाले हैं. इसके अलावा, आसपास जिले के सभी बड़े दिग्गज नेता भी इस रैली में मौजूद रहने वाले हैं. वहीं, इस रैली को लेकर फरीदाबाद से पूर्व कैबिनेट मंत्री और फरीदाबाद विधानसभा से बीजेपी के विधायक उम्मीदवार विपुल गोयल ने बताया की रैली की सभी तैयारियां हो चुकी है. हम सभी फरीदाबादवासी केंद्रीय मंत्री अमित शाह के स्वागत में पूरी तरह से तैयार हैं. अमित शाह सेक्टर 12 के ग्राउंड में लगभग शाम 4:30 बजे आएंगे और सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहने वाले है.
2 अक्टूबर को पीएम का पलवल दौरा: इसके अलावा, सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी के तहत बीजेपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. जिसमें कई दिग्गज नेता, मंत्री मौजूद है. इसी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो की फरीदाबाद पहुंचेंगे. चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. आपको बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी जनसभा को हरियाणा में आकर संबोधित कर चुके हैं. वहीं, आगामी 2 अक्टूबर को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलवल का दौरा करेंगे. पलवल में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.