मसौढ़ी: बिहार में इन दिनों तबादले का दौर जारी है. ऐसे में मसौढ़ी को नया एसडीम मिला है. अमित कुमार पटेल ने एसडीम पद को संभाला है. इस दौरान उन्होंने पदभार ग्रहण करते हुए पर्यटन के क्षेत्र में मसौढ़ी और पुनपुन को बढ़ावा देने की बात कही.
अमित कुमार पटेल ने संभाला पदभार:मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को मसौढ़ी अनुमंडल में नए एसडीम के रूप में अमित कुमार पटेल ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि एक अनुमंडल पदाधिकारी होने के नाते अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बनाए रखना होता है. मसौढ़ी महान खगोलवीद आर्यभट्ट की कर्मभूमि रही है. इनके ख्याति को और बढ़ाने और पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए मैं गर संभव प्रयास करूंग.
मसौढ़ी और पुनपुन को मिले बढ़ावा: उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पुनपुन में लगने वाला अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला, जहां देश-विदेश से लोग पिंडदान करने आते हैं. ऐसे में मसौढ़ी और पुनपुन दोनों जगह पर हमारी कोशिश होगी कि पर्यटन के क्षेत्र में और बढ़ावा मिलें.