दुर्ग :शातिर बदमाश अमित जोश के एनकाउंटर के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम शनिवार सुबह घटना स्थल पर पहुंची.जहां पुलिस की टीम ने पूरी जगह पर तलाशी अभियान चलाया.फॉरेंसिक विभाग के 6 से ज्यादा एक्सपर्ट की टीमों ने पूरे इलाके को खंगाला.फॉरेंसिक विभाग की टीम एनकाउंटर के बाद आधी रात हो जाने के कारण घटना स्थल पर शुक्रवार रात नहीं जा सकी थी.लिहाजा शनिवार सुबह ही टीम मौके पर पहुंची और एनकाउंटर का एविडेंस इकट्ठा किया.
35 से ज्यादा मामले थे दर्ज : कुख्यात बदमाश अमित जोश के खिलाफ 35 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज थे. कुख्यात बदमाश अमित जोश डीएसपी क्राइम ब्रांच DSP हेम प्रकाश नायक के मुताबिक 25- 26 जून की रात ग्लोब चौक पर फायरिंग कर दो लोगों पर देसी पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला करने वाला फरार आरोपी अमित जोश वापस भिलाई में होने का इनपुट मिला था. इसके बाद एसीसीयू की टीम जयंती स्टेडियम के पास लोकेशन ट्रैस कर पहुंची.जहां पर अमित जोश के साथ पुलिस का आमना सामना हो गया.
अमित जोश का हुआ एनकाउंटर (ETV Bharat Chhattisgarh)
सरेंडर करने के बजाए की फायरिंग :पुलिस की टीम के साथ जैसे ही अमित जोश का सामना हुआ,वैसे ही उसे सरेंडर करने के लिए कहा गया.लेकिन अमित ने अपनी गन से पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दिया.अमित ने पुलिस की टीम पर 6 राउंड फायर किया.जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.पुलिस की 16 राउंड जवाबी कार्रवाई के बाद अमित जोश के पैर में पहली गोली लगी.इसके बाद दूसरी गोली उसके सीने में लगी.जिसके बाद अमित जोश वहीं ढेर हो गया.दुर्ग पुलिस भी अमित जोश की गुंडागर्दी से बेहद परेशान थी.आखिरकार अमित जोश अब पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारा गया है. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
पुलिस की गाड़ी का टूटा कांच (ETV Bharat Chhattisgarh)
अमित जोश के फायरिंग में पुलिस की गाड़ी की ड्राइवर सीट का कांच टूट गया है. जिसे खुद क्राइम ब्रांच डीएसपी हेम प्रकाश नायक बैठे हुए थे.मुठभेड़ के बाद दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि अपराधी को पकड़कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाती है.जो भी अमित जोश की मदद कर रहे थे,उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी- जितेंद्र शुक्ला,एसपी
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए गए सबूत (ETV Bharat Chhattisgarh)
परिजनों को सौंपा गया शव :तहसीलदार कुलेश्वर खूंटे के समक्ष डॉक्टर कल्याण सिन्हा ने अमित जोश का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद उसके शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.आपको बता दें कि एनकाउंटर के बाद से ही इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया था.फॉरेंसिक की टीम में 6 से ज्यादा एक्सपर्ट मौजूद थे. आपको बता दें की अमित जोश बीएसपी के सेक्टर 6 के अवैध मकान में रहता था. वहीं बीएसपी के 15 मकान को किराए पर चढ़ाकर वसूली करता था.फायरिंग की घटना के बाद से अमित जोश फरार चल रहा था.जबकि पुलिस ने उसके सभी रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया था.