छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर अमित जोगी ने किया गृह प्रवेश, सीएम हाउस के सामने बना जोगी निवास - Mahashivratri puja in jogi house

महाशिवरात्रि के पावन दिन पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने किया गृह प्रवेश. रेणु जोगी ने अपना नया मकान मुख्यमंत्री आवास के सामने बनवाया है.

Mahashivratri puja in jogi house
अमित जोगी ने किया गृह प्रवेश

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 8, 2024, 10:13 PM IST

रायपुर: जोगी परिवार के घर का पता अब बदल गया है. जोगी परिवार ने महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने नए मकान में गृह प्रवेश किया. पूरे परिवार ने विधि विधान से भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना की. जोगी परिवार के गृह प्रवेश के दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

जोगी परिवार ने नए घर में किया गृह प्रवेश:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का परिवार सिविल लाइंस में रहता था. परिवार ने अब सागौन बंगाल खाली कर दिया है. जोगी परिवार ने सिविल लाइंस इलाके में ही सीएम आवास के सामने नया बंगला बनवाया है. नए बंगले में आज परिवार ने गृहप्रवेश किया. पूजा पाठ के दौरान अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी भी मौजूद रहीं.


सीएम हाउस के सामने किया जोगी परिवार ने शिफ्ट: जोगी परिवार को सरकार की ओर से सागौन बंगला आवंटित किया गया था. सालों तक अजीत जोगी का पूरा परिवार सागौन बंगले में रहा. अजीत जोगी के निधन के बाद भी सरकार ने बंगला खाली नहीं कराया. जोगी परिवार ने के नए आशियाने का निर्माण लंबे वक्त से चल रहा था. महाशिवरात्रि के पुण्य अवसर पर पूरे परिवार ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर नए घर में प्रवेश किया. रायपुर का सिविल लाइंस इलाका हाई प्रोफाइल इलाका है. सीएम आवास से लेकर बड़े बड़े नेताओं और अफसरों के यहां रिहायशी मकान हैं. नए मकान में प्रवेश करने के साथ ही अजीत जोगी का परिवार पर इन नेताओं और अफसरों का पड़ोसी बन गया है.

अमित जोगी ने की अमित शाह से मुलाकात, क्या जेसीसीजे का बीजेपी में होगा विलय ?
विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे सीएम, जानिए पिछले तीन सीएम का राजनीतिक करियर ?
चुनाव प्रचार के लिए मरवाही पहुंचे अमित जोगी, शराबबंदी को लेकर किया बड़ा ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details