उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, ईयर फोन की वजह से गई जान - Two youths died after hit by train - TWO YOUTHS DIED AFTER HIT BY TRAIN

अमेठी में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत (Two Youths Died After Hit by Train) हो गई. युवक लखीमपुर खीरी और सीतापुर से मजदूरी करने अमेठी आए थे.

अमेठी : ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत.
अमेठी : ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 1:33 PM IST

अमेठी : गौरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बनी के पास प्रतापगढ़-लखनऊ रेलवे ट्रैक पर शनिवार को दुखद हादसा हो गया. यहां पर ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक के किनारे किनारे चल रहे थे. इसी दौरान इंटरसिटी ट्रेन गुजरी और दोनों चपेट में आ गए. युवकों की शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.




बताया जा रहा है कि रोहित (24) निवासी ग्राम बेहटा थाना खमरिया जनपद लखीमपुर खीरी व प्रमोद यादव (28) पुत्र शोभरनलाल निवासी ग्राम गुरैला थाना तंबौर जनपद सीतापुर के युवक मजदूरी करते थे. रोहित वेल्डिंग का काम करता था और प्रमोद हेल्पर था. इस वक्त दोनों बनी में बन रहे धान, गेहूं के गोदाम पर काम कर रहे थे. शनिवार सुबह दोनों रेलवे लाइन के किनारे किनारे काम पर जा रहे थे. इसी बीच प्रतापगढ़ से रायबरेली की ओर जा रही प्रतापगढ़ कानपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस आ गई और दोनों उसकी चपेट में आकर जान गवां बैठे.

गौरीगंज के रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने दुर्घटना की सूचना गौरीगंज थाने पर दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ गौरीगंज अखिलेश वर्मा ने बताया कि युवकों के परिजनों को सूचना दे गई है. प्रथमदृष्ट्या जांच में युवकों के ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चलने की बात सामने आई है. ईयरफोन के वजह से युवक के ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके, जिससे हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें : Firozabad News : पत्नी के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहा था भट्टा मजदूर, पल भर में चली गई जान

यह भी पढ़ें : हमसफर एक्सप्रेस में चढ़ते समय वृद्ध यात्री का पैर फिसला, ट्रेन से कटकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details