अमेठी : गौरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बनी के पास प्रतापगढ़-लखनऊ रेलवे ट्रैक पर शनिवार को दुखद हादसा हो गया. यहां पर ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक के किनारे किनारे चल रहे थे. इसी दौरान इंटरसिटी ट्रेन गुजरी और दोनों चपेट में आ गए. युवकों की शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बताया जा रहा है कि रोहित (24) निवासी ग्राम बेहटा थाना खमरिया जनपद लखीमपुर खीरी व प्रमोद यादव (28) पुत्र शोभरनलाल निवासी ग्राम गुरैला थाना तंबौर जनपद सीतापुर के युवक मजदूरी करते थे. रोहित वेल्डिंग का काम करता था और प्रमोद हेल्पर था. इस वक्त दोनों बनी में बन रहे धान, गेहूं के गोदाम पर काम कर रहे थे. शनिवार सुबह दोनों रेलवे लाइन के किनारे किनारे काम पर जा रहे थे. इसी बीच प्रतापगढ़ से रायबरेली की ओर जा रही प्रतापगढ़ कानपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस आ गई और दोनों उसकी चपेट में आकर जान गवां बैठे.