अमेठी :शिवरतन गंज इलाके में गुरुवार की शाम शिक्षक, उसकी पत्नी और 2 बेटियों की हत्या कर दी गई. शवों के पोस्टमार्टम में 7 राउंड गोली चलने की पुष्टि हुई है. शुक्रवार की सुबह 2 चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया. इसमें पता चला कि शिक्षक सुनील को 3 गोली मारी गई थी. पत्नी को दो जबकि दोनों बेटियों को एक-एक गोली मारी गई थी. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन मौजूद रहे. शिक्षक के पिता ने सरकार से हत्यारों का एनकाउंटर कराने की मांग की. सभी के शव रायबरेली में पैतृक गांव में पहुंच चुके हैं.
जिले के शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी के पास किराए के मकान में रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार उनकी पत्नी पूनम और 2 बेटियों दृष्टि (5) और लाडो (1.5) की गुरुवार की शाम ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. शुक्रवार को शवों को पोस्टमार्टम कराया गया. इसमें पता चला कि बदमाशों ने शिक्षक सुनील को 3 गोली मारी थी. पूनम को दो गाली मारी गई थी, जबकि दृष्टि और लाडो को एक-एक गोली मारी गई थी.
पोस्टमार्टम के बाद शवों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चारों शवों को मृतक परिवार के रायबरेली स्थित पैतृक आवास के लिए भेज दिया गया. सभी शव वहां पहुंच चुके हैं. शिक्षक के पिता राम गोपाल ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं. कई दिन बेटे ने बताया था कि चंदन वर्मा ने परिवार के साथ गलत व्यवहार किया था. शिकायत पुलिस से की गई थी. ठोस कार्रवाई नहीं हुई. जो मेरे परिवार के साथ हुआ है वहीं घटना में शामिल आरोपियों के साथ होना चाहिए. पिता ने आगे कहा कि सुनील ही परिवार को संभालता था.
पूनम भारती ने रायबरेली में दर्ज कराया था मुकदमा : अगस्त महीने में पूनम ने शहर कोतवाली में तिलिया कोट निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ अभद्रता और एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कराया था. अमेठी एसपी का कहना है कि लूट, चोरी, छिनैती की नियत से वारदात को अंजाम नहीं दिया गया. सभी पहलुओं को लेकर जांच की जा रही. वही रायबरेली पुलिस का दावा है कि मुकदमा दर्ज के बाद चंदन वर्मा को हिरासत में लिया गया था लेकिन रिमांड न मिलने के चलते धारा 151 की कार्रवाई कर चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी.
रायबरेली पहुंचे अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा :अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा गदागंज में मृतकों के पैतृक गांव सुदामापुर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा जगन्य अपराध है. मैं कल से ही इस परिवार के संपर्क में हूं. मृतक के पिता ने एक मुकदमे का जिक्र किया है. उसके लिए मैंने डीएम अमेठी से बात की थी. इस मामले को लेकर उन्होंने रायबरेली के सांसद राहुल गांधी से बात करके मामले की जानकारी दी. वहीं सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि चार शवों का पोस्टमार्टम हुआ है. गोलियों की निश्चित संख्या बताना कठिन है. गोली लगने से ही सभी की मौत हुई है.
बसपा सुप्रीमो ने किया ट्वीट :यूपी की पूर्व सीएम एवं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी घटना को को लेकर दुख जताया है. उन्हेंने एक्स पर लिखा है कि यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गई निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद व चिंताजनक है. सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें.