उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में गांव के बाहर मिला युवक का शव, पुलिस कह रही ऐसी बात - Dead body of youth found in Amethi - DEAD BODY OF YOUTH FOUND IN AMETHI

अमेठी के रामगंज थाना क्षेत्र के भागीपुर दुल्हीनपुर गांव के बाहर बुधवार को एक युवक का शव (Dead body of Youth Found in Amethi) पड़ा मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मौत की वजह किसी जंगली जानवर को बता रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 4:38 PM IST

अमेठी : रामगंज थाना क्षेत्र के भागीपुर दुल्हीनपुर गांव के बाहर बुधवार को सुबह लगभग आठ बजे अज्ञात युवक का शव देख गांव में सनसनी फैल गई. युवक की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. हालांकि सूचना के करीब तीन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जांच पड़ताल के बाद पुलिस का कहना है कि युवक के शव पर चोट के निशान हैं. प्रथमादृष्ट्या ये निशान किसी जानवर के लग रहे हैं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद असली वजह सामने आएगी.

एसओ रामगंज देवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के भागीपुर दुल्हीनपुर गांव के बाहर बुधवार को सुबह लगभग आठ बजे अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे. रामगंज पुलिस मौके पर पहुंची थी. युवक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि किसी जानवर के हमले में युवक की जान गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी.

हालांकि ग्रामीण पिटाई से युवक की मौत की बात कह रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास काफी दूर तक कोई मकान नहीं है. ऐसे में युवक की हत्या के बाद यहां शव फेंके जाने की आशंका है. इसके अलावा गांव के आसपास कोई हिंसक जानवर होने की संभावना नहीं है. ऐसे में पुलिस की थ्यौरी पर सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : अमेठी में धारदार हथियार से देवर की हत्या, भाभी गंभीर रूप से घायल, रात में बरामदे में सो रहे थे दोनों

यह भी पढ़ें : तीन बच्चों की मां को प्रेमी ने सरिया से हमला कर उतारा मौत के घाट, बेटी ने रोका तो उसे भी दी जान से मारने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details