नई दिल्ली:तेज बरसात की वजह से तिलक नगर इलाके में पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से बिजली का खंभा भी गिर गया. एमसीडी की गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई है. पेड़ गिरने की वजह से ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो गया है.
देर रात से हो रही रुक-रुक कर बारिश की वजह से पूरी दिल्ली अस्त व्यस्त हो गई है और वेस्ट दिल्ली के इलाके में भी झमाझम बरसात के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तिलक नगर इलाके के रवि नगर में बीच सड़क एक पेड़ और बिजली का खंबा तेज बारिश की वजह से गिर गया. जिसकी चपेट में एमसीडी की गाड़ी आ गई और गाड़ी को नुकसान हुआ.
गनीमत रही कि गाड़ी में सवार किसी कर्मचारी को चोट नहीं आई, लेकिन इस बीच पेड़ और बिजली का खंबा गिरने की वजह से ट्रैफिक बाधित हुआ और एक एंबुलेंस ट्रैफिक में फंस गई. जो किसी मरीज को लाने जा रही थी. साथ ही बीच सड़क इस पेड़ के गिरने से यातायात बाधित हो गया है. वहीं कई जगहों पर सड़क पर जल भराव होने से भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है.