दिल्ली

delhi

तिलक नगर में बिजली के खंभे पर गिरा पेड़, ट्रैफिक प्रभावित, फंसी रही एंबुलेंस - Heavy Rain in Delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 28, 2024, 12:22 PM IST

Heavy Rain in Delhi: दिल्ली में भारी बरसात के बीच तिलक नगर इलाके में एक पेड़ गिर गया, ये पेड़ बिजली के खंभे पर गिरा. जिसकी वजह से यहां ट्रैफिक जाम हो गया. इस ट्रैफिक में एक एंबुलेंस काफी देर तक जाम में फंसी रही.

दिल्ली में भारी बरसात
दिल्ली में भारी बरसात (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली:तेज बरसात की वजह से तिलक नगर इलाके में पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से बिजली का खंभा भी गिर गया. एमसीडी की गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई है. पेड़ गिरने की वजह से ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो गया है.

देर रात से हो रही रुक-रुक कर बारिश की वजह से पूरी दिल्ली अस्त व्यस्त हो गई है और वेस्ट दिल्ली के इलाके में भी झमाझम बरसात के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तिलक नगर इलाके के रवि नगर में बीच सड़क एक पेड़ और बिजली का खंबा तेज बारिश की वजह से गिर गया. जिसकी चपेट में एमसीडी की गाड़ी आ गई और गाड़ी को नुकसान हुआ.

गनीमत रही कि गाड़ी में सवार किसी कर्मचारी को चोट नहीं आई, लेकिन इस बीच पेड़ और बिजली का खंबा गिरने की वजह से ट्रैफिक बाधित हुआ और एक एंबुलेंस ट्रैफिक में फंस गई. जो किसी मरीज को लाने जा रही थी. साथ ही बीच सड़क इस पेड़ के गिरने से यातायात बाधित हो गया है. वहीं कई जगहों पर सड़क पर जल भराव होने से भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

इसके अलावा पूरी दिल्ली में इस वक्त जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. यहां कई इलाकों में गाड़ियां पानी में फंसी नजर आई वहीं ऑफिस आने जाने वाले लोगों सुबह से ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में मौसम विभाग ने 3 जुलाई तक तेज बारिश का अनुमान जताया है. दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-LIVE: भारी बारिश और जलभराव के बीच दिल्ली सरकार ने दोपहर 2 बजे बुलाई आपात बैठक, सभी मंत्री और अधिकारी रहेंगे मौजूद

ये भी पढ़ें-हौज खास मेट्रो स्टेशन पर चलती ट्रेन के आगे कूदा युवक, गंभीर रूप से घायल, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details